6 गिरफ्तारी वारेंटियो को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में किया पेश

6 गिरफ्तारी वारेंटियो को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में किया पेश


अनूपपुर/चचाई

अनूपपुर जिले के चचाई थानांतर्गत 6 गिरफ्तारी वारेंटियो को गिरफ्तार करने में सफलता पाई हैं जिनको अनूपपुर न्यायालय में पेश किया गया। प्रकरण क्र.1076/22 धारा 285,34 ताहि 3/181, 05/ 180, 39/192 ,146/196 एम व्ही एक्ट में जारी गिरफ्तारी वारंटी रामप्रकाश कोल पिता नत्थू कोल उम्र 27 वर्ष निवासी इन्द्रानगर अमलाई, प्रकरण क्र. 439/21 धारा 6/13 के गिरफ्तारी वारंटी पुष्पराज कुमार पिता दद्दू हतातेल उम्र 33 वर्ष निवासी कटियापारा बिलासपुर थाना कटियापारा बिलासपुर हाल रिजनल कालोनी धनपुरी वार्ड क्र. 14 जिला शहडोल, प्रकरण क्र. 1165/21 धारा 188,51(बी) के गिरफ्तारी वारंटी दिनेश कुमार झाँ पिता प्रकाश झाँ उम्र 58 वर्ष निवासी अमराडंडी थाना अमलाई जिला शहडोल, प्र.क्र. 276/17 धारा 327,294,323,506,34 ताहि के गिरफ्तारी वारंटी 1. हीरू उर्फ हीरा चौधरी पिता रामसजीवन चौधरी उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम देवहरा, 2. जीवन चौधरी उर्फ रज्जन चौधरी पिता ननचू चौधरी उम्र 32 वर्ष निवासी देवहरा एवं प्र.क्र.378/21 धारा 394,323,506 ताहि के गिरफ्तारी वारंटी महेश प्रजापति पिता रामभुवन प्रजापति उम्र 41 वर्ष निवासी ग्राम धिरौल थाना चचाई के न्यायालय अनूपपुर से प्राप्त हुये थे जो उक्त वारंटियों को गिरफ्तार कर न्यायालय अनूपपुर में पेश कराया गया। जितेन्द्र सिंह पंवार पुलिस अधीक्षक (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन के कुशल निर्देशन में एवं एसडीओपी अनूपपुर सुश्री कीर्ति सिंह बघेल के कुशल नेतृत्व में थाना प्रभारी निरीक्षक बी. एन. प्रजापति, उनि0 संजय खलखो, सउनि महिपाल प्रजापति, सउनि लालमणि, प्र आर जयबहादुर सिंह, आर0 जितेन्द्र सिंह, सैनिक दिनेश सिंह की अहम भूमिका रही

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget