विद्युत समस्याओं को लेकर 3 घंटे चला धरना, अधिकारियों के आश्वासन पर समाप्त हुआ आंदोलन
अनूपपुर/कोतमा
जिला पंचायत सदस्य राम जी रिंकू मिश्रा के द्वारा विद्युत समस्या से ग्रसित ग्रामीणों के साथ सुबह विद्युत विभाग कार्यालय कोतमा के समक्ष धरना प्रदर्शन करते हुए विभिन्न मांगों को पूरा किए जाने की मांग की गई। जहां 3 घंटे तक धरना प्रदर्शन के पश्चात सहायक अभियंता राहुल श्रीवास्तव के द्वारा मौके पर पहुंचकर समस्याओं को जल्द से जल्द दूर करने का आश्वासन दिए जाने के बाद आंदोलन समाप्त हुआ।
*यह है मामला*
कोतमा जनपद अंतर्गत ग्राम निमहा, बैगा डेबरा, जैताबहारा जहा आजादी के 75 वर्ष बीतने के बावजूद अब तक विद्युत लाइन का विस्तार नहीं हो पाया है। इसके साथ ही ग्राम चंदरौथी में विद्युतीकरण होने के बावजूद विद्युत व्यवस्था बंद होने एवं कई ग्रामों में कुछ उपभोक्ताओं के द्वारा विद्युत बिल का भुगतान न किए जाने के कारण ऐसे लोगों की वजह से ट्रांसफार्मर बंद करते हुए विद्युत सप्लाई बंद कर दी गई है। जिसके विरोध में जिला पंचायत सदस्य राम जी रिंकू मिश्रा मंगलवार कि सुबह विद्युत समस्या से प्रभावित ग्रामीणों के साथ विद्युत विभाग कार्यालय कोतमा में धरने पर बैठ गए।
*आश्वासन के पश्चात समाप्त हुआ आंदोलन*
लगभग 3 घंटे तक जिला पंचायत सदस्य सहित ग्रामीण धरने पर बैठे रहे जिसके पश्चात सहायक अभियंता राहुल कुमार के द्वारा मौके पर पहुंचकर समस्याओं को जल्द से जल्द दूर करने का आश्वासन दिया गया। जिसके अंतर्गत जिन ग्रामों में कुछ लोगो द्वारा विद्युत बिल जमा न किए जाने की वजह से ट्रांसफार्मर बंद कर दिया गया है उन्हें 2 दिन में चालू किया जाएगा। चंदरौथी में 15 दिन के भीतर विद्युत सप्लाई चालू करने। तथा बैगा डेबरा नीमहा एवं जैताबहरा में विद्युतीकरण के लिए प्राक्कलन भेजा गया है जिस पर स्वीकृति मिलते ही 2 महीने के भीतर यह कार्य भी पूर्ण किया जाएगा।
*धरना प्रदर्शन में कई रहे उपस्थित*
धरना प्रदर्शन के दौरान जिला पंचायत सदस्य राम जी रिंकू मिश्रा के साथ, सूरज अगरिया ,श्याममुरारी शर्मा , देवनाथ जनपद सदस्य,मनमोहन सिंह ,अखिलेश सिंह ,डुमेश्वर यादव,राजकुमार गुप्ता, कमलेश पांडे,राजू अहिरवार, दिनेश अहीरवार,आलोक यादव,ओ.पी शाहू,मोतीलाल केवट, पंकज पांडे,भीमशेन यादव,भगवत चौधरी,अजय गुप्ता,चंदन सिंह,रेशी सिंह उपस्थित रहे।