धर्मांतरण पर विवाद, महिला ने लगाया मारपीट का आरोप भाजपा नेता समेत 3 पर मामला दर्ज
अनूपपुर/कोतमा
धर्मांतरण को लेकर जिले में होने की जानकारी आये दिन मिलती रहीं किन्तु किसी के सामने नहीं आने पर मामला सामने नहीं आता था। अनूपपुर जिले के कोतमा जनपद पंचायत के उपाध्यक्ष व भाजपा नेता अभिषेक सिंह का आरोप हैं कि क्षेत्र में बाहरी लोग धर्मांतरण कराने आए थे। इसका ग्रामीणों ने विरोध किया। सूचना मिलने पर मैं भी वहां पहुंचा था। इस मामले में एक महिला ने भाजपा नेता पर मारपीट का आरोप लगाया है। महिला का आरोप है कि वह अपने घर में परिवार के साथ बाइबिल पढ़ रही थी। तभी भाजपा नेता व जनपद उपाध्यक्ष अभिषेक सिंह ने अपने साथियों के साथ आकर घर में घुसकर मारपीट कर दी। महिला की शिकायत पर पुलिस ने अभिषेक सिंह सहित तीन लोगों पर मामला दर्ज कर लिया गया है। इस मामले में निगवानी के सरपंच ने भी गुरुवार को थाने में आवेदन देकर धर्मांतरण कराने वाले लोगों पर कार्रवाई की मांग की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रानी कोल ने थाने कोतमा में शिकायत दर्ज कराई गई हैं। उसी आधार पर भाजपा नेता व कोतमा जनपद उपाध्यक्ष अभिषेक सिंह, आकाश सोनी और सुनील वर्मा पर मामला दर्ज हुआ है। मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। धर्मांतरण करने वालों पर करें मामला दर्ज इस मामले को लेकर निगवानी के सरपंच गुलाब दास रौतेल ने ग्रामीणों के साथ कोतमा थाना प्रभारी को ज्ञापन दिया। जिसमें कहा हैं कि गांव में बाहरी लोग लोगों को लालच देकर धर्मांतरण करा रहे थे। सरपंच का कहना है कि गांव के मुट्टू कोल के घर पर बाहरी व्यक्ति छोटेलाल और विनोद चौधरी सभा कर रहे थे। इसमें गांव के कई लोगों को लालच देकर बुलाया था। वे लोगों का धर्म परिवर्तन करा रहे थे। सूचना मिलने पर कई ग्रामीण मौके पर पहुंचे। उन्होंने धर्मांतरण रुकवाया। गांव में पेसा एक्ट लागू है। ऐसे में ये लोग गांव के लोगों का अवैध रूप से धर्मांतरण करा रहे थे। ऐसे लोगों पर कार्रवाई की जाए।