होटल में काम करने वाले युवक की रॉड से की मारपीट, अस्पताल में भर्ती, मामला दर्ज
अनूपपुर/कोतमा
अनूपपुर जिले के कोतमा थाना अंतर्गत वार्ड क्रमांक 12 गोविंदा कॉलोनी में मनीष की होटल पर काम करने वाले धर्मेंद्र दहिया के साथ कॉलोनी के ही सेठ इजराइल ने जमकर राड से मारपीट कर दी जिससे धर्मेंद्र दहिया को गंभीर चोट आई है धर्मेंद्र की शिकायत पर पुलिस ने सेठ इजराइल के विरुद्ध धारा 294, 323, 506 मामला पंजीबद्ध करते हुए धर्मेंद्र की गंभीर हालत को देखते हुए इलाज हेतु को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। थाना प्रभारी अजय बैगा ने जानकारी देते हुए बताया कि धर्मेंद्र दहिया मनीष गुप्ता के होटल में चाय बना रहा था इस दौरान सेठ इसराइल जा पहुंचा और कर्मचारी धर्मेंद्र से समोसे की मांग करने लगा लेट होने पर सेठ इजराइल धर्मेंद्र के साथ गाली गलौज करने लगा मना करने उपरांत सेठ इजरायल ने धर्मेंद्र को जोर से टक्कर मार दी जिससे चाय धर्मेंद्र के ऊपर गिर गया। हालांकि इस दौरान स्थानीय लोगों ने झगड़ा शांत कराते हुए सेठ इजराइल को घर भेज दिया वही धर्मेंद्र इलाज कराने चला गया तब तक में फिर सेठ इजराइल ने घर से रोड लाकर धर्मेंद्र के साथ मारपीट की जिससे धर्मेंद्र को पैर कमर हाथ में चोट आई है हालांकि धर्मेंद्र का इलाज अस्पताल में जारी है इधर पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है ।
