नातिन के अपहरण के मामले में नानी के ऊपर थाना में हुआ मामला दर्ज
अनूपपुर/कोतमा
अनूपपुर जिले के कोतमा थाना अंतर्गत एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है यहां पर मां ने अपनी पुत्री की ही 11 महीने की लड़की का अपहरण कर ली है पुत्री ने इसकी शिकायत थाने पर दर्ज कराई जिस पर पुलिस ने मां के विरुद्ध अपहरण का मामला पंजीबद्ध करते हुए जांच शुरू कर दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 18 वर्षीय पीड़िता निवासी वार्ड क्रमांक 5 पुरानी बस्ती शिकायत करते हुए बताई है कि पिछले 9 माह से अपने मायके में मां और पिताजी के साथ रहती हूं मां ने दूसरी शादी कर ली है इसलिए पिताजी को चाचा पुत्री बुलाती थी पीड़िता से उसकी मां लगातार कह रही थी कि अपनी बच्ची मुझे दो तुम्हारे चाचा जी को बहुत पसंद है लेकिन पीड़िता अपनी बच्ची को नहीं दे रही थी, इसी दौरान बुधवार कि सुबह पीड़िता की मां मामा यहां जाने के लिए कहा जब पीड़िता वहां गई तब बच्ची मां के पास ही छोड़ कर गई थी, जब वापस लौटे तो ना मां का पता चला ना ही बच्ची का पीड़िता लगातार मां के फोन में फोन लगाती रही लेकिन मां का फोन बंद आ रहा था पीड़िता परेशान होकर थाने पहुंची जिस पर पुलिस ने मां के विरुद्ध मामला पंजीबद्ध किया है।
