पुलिस द्वारा अलग-अलग स्थानों से सट्टा पर्ची काट रहे दो सटोरियों को किया गिरफ्तार
अनूपपुर/रामनगर
जिले के अंतिम छोर में बसे रामनगर थाने की कमान जब से राकेश कुमार वैश्य को सौंपी गई है तब से उनके द्वारा एक के बाद एक अवैध कार्यों पर रोक लगाते हुए कार्यवाही की जा रही जिसमें की कबाड़ चोरी शराब जुआ व सट्टा जैसे कार्यों में संलिप्त लोगों के ऊपर कार्यवाही की जा रही है वही आज भी थाना रामनगर के द्वारा दिनांक 17 जनवरी 2023 को मुखबिर की सूचना पर राममंदिर के पास रामनगर में एक व्यक्ति के द्वारा अंको में रूपये पैसो का दाव लगाकर सट्टा की पर्ची लिखकर लोगो को सट्टा खिला रहा है उक्त सूचना पर कार्यवाही करते हुये आरोपी उमेश चौहान पिता स्व० रामसुमेष चौहान उम्र 43 वर्ष निवासी राममंदिर के पास रामनगर के कब्जे से नगदी 390/ रूपये व सट्टा पर्ची तथा डाट पेन जप्त किया गया है तथा आरोपी के विरुद्ध अपराध क्र० 15 / 23 धारा 4(क) सट्टा एक्ट की कार्यवाही की गई। साथ ही इसी प्रकार आज दिनांक 17 जनवरी2023 को ही मुखबिर की सूचना पर आरटीओ चेक पोस्ट के सामने रामनगर में एक व्यक्ति के द्वारा अंको में रूपये पैसो का दाव लगाकर सट्टा की पर्ची लिखकर लोगों को सट्टा खिला रहा है उक्त सूचना पर कार्यवाही करते हुये आरोपी अरविन्द केवट पिता स्व० रामविलास केवट उम्र 25 वर्ष निवासी रामनगर के कब्जे से नगदी 320/ रूपये व सट्टा पर्ची तथा डाट पेन जप्त किया गया है तथा आरोपी के विरूद्ध अपराध क्र० 16 / 23 धारा 4(क) सट्टा एक्ट की कार्यवाही की गई। रामनगर पुलिस द्वारा अवैध कार्यों पर लगातार कार्यवाही जारी है वही इस संबंध में थाना प्रभारी से बात करने पर उनके द्वारा बताया गया कि अवैध कार्य में संलिप्त लोगों को नहीं बख्शा जाएगा जानकारी मिलने पर तुरंत कार्यवाही की जाएगी। उक्त कार्यवाही में पुलिस अधीक्षक अनूपपुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपूपपुर एवं एसडीओपी कोतमा के निर्देशन में थाना प्रभारी रामनगर निरी0 आर0के0 बैस के नेतृत्व में प्रआर0 सनत द्विवेदी, प्रआर0जागेश्वर प्रधार,आर0 अमित पटेल,आर0राहुल प्रजापति द्वारा की गयी।