सांसद पति ने तुड़वाया गरीबो का मकान, भारतीय शक्ति चेतना पार्टी ने राज्यपाल के नाम सौपा ज्ञापन

सांसद पति ने तुड़वाया गरीबो का मकान, भारतीय शक्ति  चेतना पार्टी ने राज्यपाल के नाम सौपा ज्ञापन


अनूपपुर/राजेन्द्रग्राम

भारतीय शक्ति चेतना पार्टी ब्लॉक पुष्पराजगढ़ जिला अनूपपुर की ओर से आज दिनांक 10 जनवरी 2023 दिन मंगलवार को पुष्पराजगढ़ में महामहिम राज्यपाल मध्य प्रदेश शासन भोपाल के नाम से एसडीएम पुष्प राजगढ़ को ज्ञापन दिया गया जिला प्रवक्ता अमित कुमार यादव ने बताया कि क्षेत्र की जन समस्या को लेकर गरीब असहाय का शोषण करने वाले शहडोल सांसदीय क्षेत्र के सांसद हिमाद्री सिंह के पति नरेंद्र मरावी के द्वारा बुलडोजर चलवाकर गरीब असहाय लोगों का मकान तोड़वाया गया अनित्य अन्याय अधर्म के खिलाफ भारतीय शक्ति चेतना पार्टी हमेशा आवाज उठाते रहा है और उठाते रहेगा समाज को सहयोग प्रदान करना एवं समाज के साथ हो रहे अन्याय को न्याय दिलाने का कार्य सिर्फ भगवती मानव कल्याण संगठन एवं भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के द्वारा किया जाता है महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती संध्या पड़वार महिला मोर्चा प्रांतीय सचिव श्रीमती पिंकी जयसवाल पुष्पराजगढ़ विधानसभा प्रत्याशी अमित पड़वार किसान मोर्चा प्रांतीय सचिव राम कृपाल परस्ते ब्लॉक पुष्पराजगढ़ अध्यक्ष तारा नायक जिला महासचिव करण बंजारा एवं समस्त पार्टी संगठन के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

*4 माँगो पर सौपा ज्ञापन*

1. यह कि ग्राम पंचायत बसनिहां सांघाटोला पटवारी हल्का बसनिहां राजस्व निरीक्षक मण्डल भेजरी थाना राजेन्द्रग्राम, तहसील पुष्पराजगढ़, जिला अनूपपुर म०प्र० स्थित खसरा नं0 44 / 3 रकवा 0.810 हे0 भूमि इंदिरा आवास प्लाट राजस्व रिकार्ड में दर्ज चला आ रहा है।

2. यह कि प्रार्थीगणों को भूमि हीन होने के कारण म०प्र० शासन द्वारा इंदिरा आवास मकान शासन के स्वीकृत राशि के तहत 20 इंदिरा आवास पूर्व में बने हुए थे और उन्हीं हितग्राहियों के नाम पर वर्तमान में 3 पी एम आवास मकान बने हुये है।

3. यह कि हम प्रार्थीगणों को बने हुए मकान को दिनांक 23 दिसम्बर 2022 समय 4 बजे शाम नरेन्द्र सिंह मरावी म0प्र0 अनुसूचित जनजाति के पूर्व अध्यक्ष अपने साथ अज्ञात 10-15 को लेकर आवास प्लाट में बने मकानों को जे.सी.बी. वाहन से गिरवाने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया था तब हम प्रार्थीगण मौके में जाकर मना करने लगे तो किसी के बात सुनने को तैयार नहीं है और कह रहे थे कि इस भूमि को मैं खरीद लिया हूँ अब तुम इस जमीन से हट जाओ नहीं तो मैं जे.सी.बी. वाहन से तोड़वा दूंगा कह कर बुरी बुरी गाली-गलौज करते हुए मकानो से बेघर करने की धमकी देने लगा।

4. यह कि हम प्रार्थीगणों को म०प्र० शासन द्वारा अति गरीब आदिवासी व भूमिहीन होने के कारण म०प्र० शासन द्वारा आवासी प्लाट में शासन के लागत राशि से मकान बनाकर दिया गया है जिससे हम 1984-86 से अपने-अपने मकानों पर निवास करते चले आ रहे है।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget