किम्स हॉस्पिटल के विशेषज्ञ डॉक्टरो द्वारा क्षेत्रीय चिकित्सालय में निशुल्क जांच शिविर का आयोजन

किम्स हॉस्पिटल के विशेषज्ञ डॉक्टरो द्वारा क्षेत्रीय चिकित्सालय  में निशुल्क जांच शिविर का आयोजन


अनूपपुर/भालूमाड़ा

किम्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल बिलासपुर के द्वारा दिनांक 15 जनवरी दिन रविवार को एस ई सी एल जमुना कोतमा क्षेत्र के कोतमा कॉलरी भालूमाड़ा क्षेत्रीय चिकित्सालय में निशुल्क जांच शिविर का आयोजन किया गया है इस शिविर में विशेषज्ञ डॉक्टरों के द्वारा मरीजों का जांच परीक्षण करते हुए उन्हें सलाह प्रदान की जाएगी।

15 जनवरी दिन रविवार को होने वाले जांच शिविर में मुख्य रूप से ओपीडी के द्वारा सुप्रसिद्ध विशेषज्ञ--- डॉ सुधाराम (MCH) इंडोस्कोपिक न्यूरोसर्जरी ,डॉ अभिनव मिश्रा( MBBS) MS ऑर्थो GMC नागपुर ,FIJRS मुंबई, डॉ आशुतोष प्रसाद MS-ENT&HEADNECKSURGON के द्वारा मरीजों का जांच परीक्षण व सलाह दिया जाएगा.

*उक्त जांच शिविर में ओपीडी न्यूरो सर्जरी*

मिर्गी ,लकवा, स्ट्रोक, कमर दर्द, स्पाइन ,सिर की चोट ,ट्रामा ,ट्यूमर ,टीवी दिमागी बुखार ,संबंधी समस्याएं

*ओपीडी जनरल सर्जरी में*

पेट ,पित्त की थैली ,किडनी, यूरेटर् एवं ब्लेडर, बच्चेदानी, अपेंडिक्स ,गालब्लेडर, प्रोस्टेट ग्रंथि ,थायराइड, अमाशय एवं अग्नाशय संबंधी समस्याएं

*ओपीडी आर्थोपेडिक*

जोड़ प्रत्यारोपण ,कूल्हे के गोले का सूखना, घुटने का अर्थ राइटिस, हर तरह के फैक्चर का  निशुल्क जांच परीक्षण सलाह डॉक्टरों द्वारा  दिया जाएगा साथ ही शिविर में क्षेत्रीय चिकित्सालय के डॉक्टर भी उपस्थित होकर मरीजों को अपनी सेवाएं देंगे इस कार्य में क्षेत्रीय चिकित्सालय प्रबंधन एवं स्टाफ की सहभागिता  रहेगी

किम्स हॉस्पिटल बिलासपुर के द्वारा समय-समय पर क्षेत्रीय चिकित्सालय कोतमा कॉलरी भालूमाडॉ में निशुल्क शिविर का आयोजन करते हुए यहां के मरीजों को लाभ प्रदान कर रहे हैं इसके पूर्व भी शिविर में सुप्रसिद्ध ऑर्थोपेडिक डॉक्टर अभिनव मिश्रा यहां पर आए हुए थे जिन्होंने लोगों का जांच परीक्षण करते हुए उन्हें इलाज के लिए समझाइश दिए थे नगर में इस तरह के विशेषज्ञ डॉक्टरों का आना और लोगों को उनके इलाज के बारे में जांच परीक्षण और सलाह देना बड़ी बात है कारण कि इस क्षेत्र में अधिकतर लोग गरीब परिवार से वास्ता रखते हैं और वह लोग अपने इलाज के लिए यहां से बाहर नहीं जा पाते और यदि इस प्रकार के जांच शिविर से ऐसे मरीजों को कुछ आराम या उन्हें सलाह -इलाज के लिए मिलता है तो उनकी समस्या का समाधान भी होता है अनजाने में लोग अपने छोटे-छोटे तकलीफों को यहां वहां के डॉक्टरों को दिखाकर दवाइयां लेते रहते हैं लेकिन उन्हें लाभ नहीं मिलता और वह परेशान होते हैं।

किम्स हॉस्पिटल के द्वारा आयोजित इस शिविर में लोगों से अपील है कि वे लोग दिनांक 15 जनवरी दिन रविवार को क्षेत्रीय चिकित्सालय कोतमा कॉलरी-भालूमाड़ा में प्रातः आकर अपना पंजीयन करा लेवें , जांच शिविर प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक होगा जिसमें संबंधित विशेषज्ञ डॉक्टरों से अपना निशुल्क जांच परीक्षण कराते हुए स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठाएं।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget