धमकी व गालीबाज अध्यक्ष पति, कही जनता न कर दे बेसिस्टम भाजपा के लिए खतरे की घंटी वीडियो वायरल

धमकी व गालीबाज अध्यक्ष पति, कही जनता न कर दे बेसिस्टम भाजपा के लिए खतरे की घंटी वीडियो वायरल


अनूपपुर/जैतहरी

अनूपपुर जिले के नगर परिषद जैतहरी के चुनाव में भाजपा और कांग्रेस आमने-सामने हैं। चुनाव के 2 दिन पहले नगरपरिषद अध्यक्ष नवरत्नी के पति विजय शुक्ला का एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा हैं यह वीडियो कब की कितनी सच्चाई है दबंग पब्लिक प्रवक्ता इसकी पुष्टि नही करता है। वीडियो जब कि हो जैतहरी नगरपरिषद के चुनाव में कड़ाके की ठंड में भाजपा पार्टी के लोगो में गर्माहट महसूस होने लगी है यह वीडियो भाजपा के वार्ड क्रमांक 9 से भाजपा के प्रत्याशी व नगरपरिषद अध्यक्ष नवरत्नी शुक्ला के पति विजय कुमार शुक्ला का है जिसमें वे अपशब्दों का प्रयोग करते हुए धमकी देते हुए दिख रहे दे रहे हैं। और कह रहे हैं कि सिस्टम में नहीं रहोगे तो बेसिस्टम कर दूंगा। मुझे वोट नहीं देने पर दीवाल, ठेला सब तुड़वा दूंगा। अपना वोट अपने पास रखें। मुझे वोट नहीं चाहिए । ऐसा कर दूंगा कि याद रखेंगे। 12 महीने हैं जो बोलूंगा वही करेंगे। मैं भाजपा को चुनाव जीता कर दिखाऊंगा। चुनाव के समय भाजपा प्रत्याशी के पति की वीडियो आना भाजपा के लिए खतरे की घंटी दिखाई दे रही है। इस वीडियो के बाद कहीं वहाँ की जनता भाजपा व भाजपा के प्रत्याशी को वार्ड़ और नगरपरिषद जैतहरी से बेसिस्टम न कर दे। जैतहरी नगर में जनचर्चा है कि विजय शुक्ला मंत्री जी के बहुत ही करीबी और खास है और 5 वर्षों के राजयोग का नशा सर चढ़कर बोल रहा है। यह मामला चुनाव में बहुत कुछ असर डाल सकता है। अगर भाजपा नगरपरिषद में अपना अध्यक्ष नही बना पाती तो ऐसे ही धमकी गालीबाज बड़बोलेपन वाले लोग जिम्मेदार हो सकते है। कांग्रेस इस वीडियो को पूरी तरह भुनाने में लग गई है। इस वीडियो को वॉइस में हम इसलिए नही दिखा सकते क्योंकि गाली सभी मर्यादा को तार तार करते हुए नजर आ रही है। क्या वहाँ की जनता ऐसे धमकी वाले लोगो को दुबारा मौका देगी या बाहर का रास्ता दिखाएगी यह चुनाव के बाद सब कुछ साफ हो जाएगा।

*वायरल वीडियो*


Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget