निर्माण कार्य से ज्यादा राशि आहरण पर समिति के अध्यक्ष, सचिव को जारी हुआ नोटिस

निर्माण कार्य से ज्यादा राशि आहरण पर समिति के अध्यक्ष, सचिव को जारी हुआ नोटिस


अनूपपुर

अनूपपुर जिले के विकासखण्ड जैतहरी के प्राथमिक शाला डोंगराटोला, ग्राम पंचायत कदमसरा में शाला भवन, बालक/बालिका शौचालय निर्माण हेतु 10 लाख 88 हजार रुपये स्वीकृत किए गए थे। निर्माण एजेंसी शाला प्रबंधन समिति प्रा. शाला डोंगराटोला को निर्माण एजेंसी नियत करते हुए राशि एसएमसी के खाते में उपलब्ध कराई गई थी। प्रशासकीय स्वीकृति के शर्त के अनुसार भवन निर्माण 120 दिवस की समय अवधि में पूर्ण कराया जाना था। किन्तु शासकीय प्राथमिक शाला डोंगराटोला (कदमसरा) शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष एवं सचिव द्वारा निर्माण कार्य अनुबंध अनुरूप नही कराए जाने पर जिला पंचायत के अपर कलेक्टर (विकास) एवं विहित प्राधिकारी अभय सिंह ओहरिया द्वारा कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। कारण बताओ नोटिस पत्र में उल्लेख किया गया है कि कार्य स्थल पर निर्माण कार्य का अद्यतन मूल्यांकन 5 लाख 26 हजार 429 के विरूद्ध 6 लाख 31 हजार 850 का आहरण किया गया है। इस प्रकार 01 लाख 5 हजार 421 रुपये का अधिक आहरण किया गया है। इस संबंध में जिला शिक्षा केन्द्र जिला परियोजना समन्वयक द्वारा भी कारण बताओ सूचना पत्र जारी कर जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए थे। किन्तु जवाब प्रस्तुत नही किया गया और न ही निर्माण कार्य कराया गया। इस संबंध में अपर कलेक्टर विकास श्री ओहरिया ने शासकीय प्राथमिक शाला डोंगराटोला (कदमसरा) के शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष व सचिव को कारण बताओ नोटिस जारी कर अंतिम सुनवाई का अवसर प्रदान करते हुए निर्देशित किया है कि वसूली की राशि 01 लाख 5 हजार 421 रुपये जिला शिक्षा केन्द्र समग्र शिक्षा अभियान के खाते में जमा कर 23 जनवरी 2023 को दोपहर 2 बजे रशीद सहित जवाब प्रस्तुत करें। अनुपस्थिति एवं जवाब समाधानकारक न पाए जाने की दशा में म.प्र. पंचायत राज एवं ग्राम स्वराज अधिनियम 1993 की धारा 92 के तहत प्राथमिकी दर्ज कराने की कार्यवाही की जाएगी। जिसके लिए संबंधित स्वतः उत्तरदायी होंगे।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget