सिरफिरा घर मे घुसकर लटका रेलिंग में, लोगो ने पकड़कर किया पुलिस के हवाले
अनूपपुर
अनूपपुर जिला मुख्यालय में अमरकंटक रोड स्थित एक मकान में बुधवार सुबह एक सिरफिरे घुस गया। वह खाली समझ कर घर में दाखिल हुआ, लेकिन लोगों की आहट पाकर छत से लटकने का नाटक करने लगा। फिर क्या काफी मशक्कत के बाद उसे छत से उतार लिया गया, और पुलिस उसे थाने ले गई।
मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि वार्ड क्रमांक 11 निवासी लवकुश कुमार गुप्ता के घर में बुधवार सुबह एक युवक चोरी की फिराक में सुने घर में घुसा था, लेकिन घर वाले कपड़ा सुखाने छत पर गए, जिसकी आहट पाकर वह छत पर लगी रेलिंग में लटक कर अजीब हरकतें करने लगा, और छत से कूदने की बात कहने लगा। घरवालों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। घंटों मशक्कत के बाद पुलिस ने सरफिरे को नीचे उतार लिया गया और उसे थाने में लाकर पूछताछ की है।