तृप्ति सिंह और लीनेश क्लब ने आंगनबाड़ी के बच्चों के साथ बांटे खुशी के पल
कोतमा
लीनेश क्लब कोतमा जागृति के अध्यक्ष तृप्ति सिंह ने और लीनेश क्लब के अन्य सदस्यों ने कोतमा के वार्ड क्रमांक 9 के आंगनबाड़ी में जाकर नव वर्ष और तृप्ति सिंह के सुपुत्र के अवसर पर बच्चों के साथ खुशियों के पल साझा किए हैं। वार्ड क्रमांक 09 के आंगनबाड़ी केंद्र में जाकर लीनेश क्लब के बच्चों के साथ केक काटा और बच्चों को मिष्ठान खिला कर बच्चो के साथ खुसी के पल बिताए है। वही ठंड को देखते हुए लीनेश क्लब ने ऊनी वस्त्र, टोपा, पैरों में पहनने के लिए मोजे, पानी पीने का ग्लास आदि बच्चो के सुविधा के लिए आंगनबाड़ी को दिए है। आंगनबाड़ी केंद्र की कार्यकर्ताओं को भी गर्म कपड़े देकर सम्मान किया गया है। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लीनेश क्लब के अध्यक्ष तृप्ति सिंह, सचिव नीतू सोनी, कोषाध्यक्ष भारती द्विवेदी, छाया सोनी मल्टी पल चेयर पर्शन और क्लब के अन्य सदस्य शामिल रहे हैं। गौरतलब है कि लीनेश क्लब द्वारा समय-समय पर सामाजिक कार्य किया जाता रहा है वही कोतमा में सामाजिक कार्यक्रम एवं नारी शक्ति को मनोबल बढ़ाने वाले कार्यक्रम को लेकर लीनेश क्लब सदैव सुर्खियों में रहा है।