शहर कैसे होगा साफ सुथरा, टूटी फूटी डस्टविन अपनी कहानी खुद बयां कर रही है

शहर कैसे होगा साफ सुथरा, टूटी फूटी डस्टविन अपनी कहानी खुद बयां कर रही है


अनूपपुर/वनगंवा

अनूपपुर जिले के वनगंवा नगर परिषद हमेशा किसी न किसी मामले में सुर्ख़ियों ने रहता है जिसकी गूंज अनूपर जिले से लेकर भोपाल तक होती हैं नगर परिषद पर लगातार किसी न किसी रूप में आरोप लगते रहते हैं वनगंवा नगर परिषद में लगभग एक वर्ष पहले राजनगर शहर को कचरा मुक्त करने के लिए लाखों रुपये का सूखा कचरा गीला कचरा के लिए दर्जनों जगह पर डस्टविन लगवाया गया था जो एक वर्ष नही बीता जगह जगह टूटे फूटे पड़े होने की फ़ोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है शहर में लगाया गया डस्टविन खराब क्वालिटी या अच्छे क्वालिटी की है इसका सर्टिफिकेट हम नही दे रहे हैं बस टूटी फूटी डस्टबिन अपनी कहानी अपनी जुबानी खुद बया कर रही है। इसका ठेका किसको मिला था कितने का था इसकी जानकारी नही मिल पाई है। सूत्र बता रहे हैं कि नगरपरिषद ने जिसको भी ठेका दिया था उसके द्वारा घटिया सामान लगाने के कारण इसकी अवस्था यह हो गयी है। डस्टबिन खराब हो जाने के कारण आम जनता कचरा खुले जगह में फेकने के लिए मजबूर होगी जिससे शहर में चारो तरफ गंदगी ही गंदगी नजर आएगी और शहर में बीमारियों का प्रकोप बढ़ेगा। आम जनता को काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। अब देखना यह है कि दूसरा डस्टविन नगर परिषद लगवाती है या ठेकेदार को नया लगवाने का आदेश देती हैं।

*इनका कहना हैं*

डस्टविन में दीपावली मे कुछ शरारती तत्व बम लगाकर फोड़ दिया गया है जिसके कारण डस्टविन टूट गयी है हम शरारती तत्वों के खिलाफ थाना में शिकायत दर्ज करवा रहे हैं।

*राजेन्द कुशवाहा सीएमओ नगर परिषद वनगंवा*

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget