अमृतलाल ने महिला सचिव को दी धमकी, परेशान ग्राम पंचायत खमरोध के सरपंच सचिव ने की शिकायत

अमृतलाल ने महिला सचिव को दी धमकी, परेशान ग्राम पंचायत खमरोध के सरपंच सचिव ने की शिकायत


अनूपपुर

अमृतलाल प्रजापति से परेशान ग्राम खमरौध के सरपंच सचिव वा उपसरपंच ने कोतमा थाने व एसडीएम कार्यालय में  लिखित शिकायत कर करवाही की मांग की हैं शिकायत कर्ता ने बताया कि मामला कोतमा जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत  खमरौध का जहां पर अमृत प्रजापति के द्वारा अनावश्यक रूप से सरपंच सचिव को परेशान किया जाता है व पंचायत में चल रहे सभी कामों में  ग्रामीणों से व खुद फर्जी शिकायत  181 सीएम हेल्पलाइन में कर दबाव बनाया जाता है नाकामयाब होने पर कहीं कोतमा जनपद जिला पंचायत सी ई ओ कलेक्टर के पास शिकायत कर काम को बंद कराया जाता है।

*पंचायत के अंदर अमृतलाल ने महिला सचिव को दी धमकी*

एक तरफ सरकार महिलाओं की सुरक्षा के लिए कड़े इंतजाम कर रही लेकिन वहीं दूसरी तरफ ग्राम पंचायत खमरोध में महिला सचिव रानी पनिका को गांव के ही अमृतलाल प्रजापति द्वारा ग्राम पंचायत में जाकर पंचों के सामने खुलेआम धमकी दी जाती है कि तुम अपना चंगेरी और पैरीचुआ सभालो ये खमरौध है यहां मैं जो चाहूंगा वह होगा मेरे मर्जी के बिना कोई काम चालू नहीं होगा और पंचायत के अंदर बोला कि मेरे खिलाफ जो पंचनामा बनवा रही है उसको ओढ़ लो या बिछालो थाने में शिकायत करना हो तो कर दो मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता है व रिश्वतखोरी का लगाया इल्जाम वही सरपंच महोदया पिंकी सिंह के द्वारा बताया गया कि इस शख्स के द्वारा हमें किसी दूसरे महिला को लगा कर उसके घर में बुलाने को कहा जाता है जिसकी मौखिक रूप से शिकायत हमने कोतमा टीआई साहब के पास रखी है और ग्रामीणों की माने तो पहले भी इसकी शिकायत कई बार कोतमा थाने में की जा चुकी है पिछले शिकायत पर इनके द्वारा 20 सीएम हेल्पलाइन लगाया गया था सचिव के ऊपर जिसे वरिष्ठ अधिकारियों के जांच करने पर गलत पाए जाने पर समझाइश देकर इनके द्वारा खुद ही अपने सभी शिकायत को कटवाया गया था अब देखना यह है कि दोनों महिला सचिव व सरपंच के शिकायत पर जिम्मेदार अधिकारी इस तरह के कार्य करने वाले व्यक्ति पर कार्यवाही करते हैं या यूं ही ठंडे बस्ते में रख कर इन्हें बढ़ावा देंगे। 

*इनका कहना है*

पंचायत में होने वाले कोई भी कार्य में अमृतलाल द्वारा रोक लगाया जाता है व फर्जी शिकायत भी की जाती है मना करने पर धमकियां भी दी जाती हैं जिसके शिकार हमारे द्वारा पुलिस प्रशासन को की गई है।

*रानी पनिका सचिव ग्राम पंचायत खमरोध*

महिला सचिव द्वारा शिकायत की गई है जांच कराकर दोषी व्यक्ति के ऊपर कार्यवाही जरूर की जाएगी।

*अजय कुमार बैगा थाना प्रभारी कोतमा*

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget