अवैध वसूली व धमकी देने के मामले में बसरूद्दीन के खिलाफ 384 का अपराध पंजीबद्ध
अनूपपुर
लहसुई कैम्प निवासी बसरूद्दीन के खिलाफ अवैध वसूली के मामले में को लेकर थाना भालूमाड़ा में 384 का मामला पंजीबद्ध किया गया है शिकायत कर्ता आबिद हुसैन ने थाना भालूमाड़ा में लिखत शिकायत करते हुए आवेदन दिया था कि लहसुई कैम्प निवासी बसरूद्दीन रास्ते मे गाली गलौज करते हुए 10 लाख रुपये की मांग की है हम आप को बता दे जिस मामले में ये अवैध वसूली के लिए प्रार्थी आबिद हुसैन को धमकाया जा रहा है दरसल बसरूद्दीन ने अवैध रूप से आबिद हुसैन के खिलाफ झूंठी रिपोर्ट भालूमाड़ा थाने में दर्ज कराई थी जिसके बाद आबिद हुसैन हाईकोर्ट की शरण मे गये थे जहां पूरी सुनवाई के बाद न्यायालय ने अपने आदेश में कूटरचित तरीके से शिकायत होना पाते हुए तत्काल प्रभाव से एफआईआर करने का आदेश देते हुए मामले को खारिज कर दिया था जिसके बाद बसरूद्दीन सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने पहली ही सुनवाई के दौरान शिकायत निराधार पाते हुए खारिज कर दिया था और शायद कोर्ट के निर्णय से बौखलाए बसरूद्दीन अब सड़को में आबिद हुसैन को गाली गलौज करते हुए अवैधानिक या अवैध पैसे की मांग कर रहा है और न देने पर और कई झूंठे मुकदमे पर फंसाने की धमकी देता है जिसकी शिकायत थाना भालूमाड़ा में पीड़ित आबिद हुसैन ने की थी जिस मामले को थाना भालूमाड़ा ने गंभीरता से लेते हुए भारतीय दंड संहिता 1860 के तहत अपराध क्रमांक 384 अवैध वसूली का कायम किया है, इसके पहले भी लहसुई कैम्प कोतमा निवासी बसरूद्दीन ने आबिद हुसैन के बड़े भाई पर दिसम्बर सन 2020 आधी रात को लहसुई रपटा पुल पर रोककर गाली देने का आरोप बसरूद्दीन ने लगाया था, लेकिन जब साबिर हुसैन द्वारा एसडीओपी कोतमा को लिखित शिकायत कर बसरूद्दीन और साबिर हुसैन की मोबाइल लोकेशन निकली गई तो उक्त समय साबिर हुसैन की मोबाईल लोकेशन भालूमाड़ा थी, बसरूद्दीन द्वारा की गई शिकायत झूठी होना पाया गया था, कालरी कर्मचारी बसरूद्दीन कॉलरी में हाजरी लगाकर इस तरह के कई अपराधों को अंजाम दे चुके हैं इस बार भी थाना भालूमाड़ा पुलिस ने बसरूद्दीन की मोबाईल लोकेशन,सीसीटीवी फूटेज ओर भी कई पुख़्ता साबूत इखट्टा करने के बाद बसरूद्दीन द्वारा अपराध करना पाये जाने के बाद थाना भालूमाड़ा में अपराध पंजीबद्ध किया है ये वोहि बसरूद्दीन हैं जिन्हें कुछ दिन पहले आमाडाँड़ कांटा घर मे अवैध वसूली करने पर ट्रक मालिकों की शिकायत पर आमाडाँड़ ओसीएम में विजलेंस टीम की जांच पर कालरी प्रबंधन द्वारा कांटा घर आमाडाँड़ से हटाया गया था,,लोकल यूनियन की धौंस देकर ये कालरी कर्मचारी अपने आपको बहोत बड़ा नेता समझते हैं, इनके ख़िलाफ़ किसी भी शिकायत की जांच कर रहे अधिकारी या मैनेजमेंट,या फिर स्थानीय पुलिस , सब की ये सीएम हेल्पलाइन में शिकायत कर दबाव बनाने में माहिर हैं।
