जनहित के कार्यो के लिए नपा अध्यक्ष ने एसईसीएल के अधिकारीयों के साथ स्थल का किया अवलोकन

जनहित के कार्यो के लिए नपा अध्यक्ष ने एसईसीएल के अधिकारीयों के साथ स्थल का किया अवलोकन


अनूपपुर/पसान

नगर पालिका परिषद पसान क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में सड़क पुल पुलिया एवं घाट निर्माण सौंदर्यीकरण के जनहित कार्यों को कराए जाने हेतु नगर पालिका अध्यक्ष पसान रामाअवध सिंह ने एसीसीएल जमुना कोतमा क्षेत्र प्रबंधन के अधिकारियों के साथ स्थल का अवलोकन करने पहुंचे जहां पर निर्माण कार्य कराया जाना है। मध्य प्रदेश शासन के कैबिनेट मंत्री बिसाहूलाल सिंह के प्रयास से एसईसीएल जमुना कोतमा क्षेत्र के महाप्रबंधक सुधीर कुमार के द्वारा क्षेत्र में कई निर्माण कार्य कराए जाने को लेकर पहल शुरू हो गई है जनहित के कार्यों को मूर्त रूप देने के लिए नगर पालिका अध्यक्ष राम अवध सिंह ने एसईसीएल जमुना कोतमा क्षेत्र के महाप्रबंधक सिविल विभाग जीपी अग्रवाल के साथ वार्ड क्रमांक 1 जमुना बस्ती में स्थानीय लोगों को अपने खेत खलिहान और मवेशियों को लाने ले जाने हेतु नाले के ऊपर पुलिया और सड़क का निर्माण कराए जाने के स्थल का अवलोकन किया तथा यहां पर लगभग 5 करोड़ की लागत से पुलिया और सड़क का निर्माण कराए जाने का निर्णय लिया गया। इसी तरह वार्ड क्रमांक 3 जमुना कॉलरी से कुशियारा हनुमान मंदिर तक खराब हो चुकी सड़क को शीघ्र ही पुनः निर्माण कराए जाने को लेकर निर्णय लिया गया, कुशियारा गांव से बदरा तक खराब हो चुकी सड़क को भी एसईसीएल प्रबंधन के माध्यम से शीघ्र निर्माण कराया जाएगा ।भालूमाड़ा केवाई नदी घाट पर छठ पूजा और अन्य होने वाले कार्यक्रम को देखते हुए यहां पर घाट निर्माण एवं सौंदर्यीकरण का कार्य एसईसीएल प्रबंधन के द्वारा कराए जाने हेतु नगर पालिका अध्यक्ष ने अपनी बात रखी जिसे पूर्ण कराने हेतु एसईसीएल प्रबंधन ने सहमति प्रदान की है। यहां पर एसईसीएल जमुना कोतमा क्षेत्र का प्रबंधन और नगर पालिका प्रशासन विकास की कड़ी में दोनों ही एक गाड़ी के पहिए हैं और यदि साथ चलेंगे तो निश्चित तौर पर क्षेत्र का विकास सुनिश्चित हो सकेगा नगर पालिका अध्यक्ष राम अवध सिंह ने कहा कि एसईसीएल प्रबंधन नगर हित में जो भी कार्य करेगा उसका सहयोग नगर पालिका के द्वारा पूरी तरह से किया जाएगा नगर का विकास हम सबको मिलकर करना है इसी भावना के साथ एसईसीएल प्रबंधन और नगर प्रशासन कदम से कदम मिलाकर आगे बढ़ रहे हैं जो एक सराहनीय पहल है।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget