राजनीतिक विरोधियों द्वारा रुपयों के लिए दीपक शर्मा एड. जिला महामंत्री के विरूद्ध रचा गया षडयंत्र
शहड़ोल/बुढ़ार
जो सोसल मीडिया एव अखबार के माध्यम से झूठी खबर चलाकर कुछ लोगो के द्वारा दीपक शर्मा के राजनीतिक विरोधियों द्वारा राजनीतिक एव व्यावसायिक नुकसान करने के उद्देश्य से इस तरह रचा गया षड्यंत्र मामला जमीन का है जो विमला विश्वकर्मा जिससे आरोप लगवाया गया है उसकी जमीन ही नही है बल्कि उसके जेठ मन्नी विश्वकर्मा की है जिसके लड़के पन्ने एव भानु विश्वकर्मा द्वारा शिवनारायण शर्मा अनीश द्विवेदी एव विमल मिश्रा को रजिस्ट्री कराकर बेचा था किंतु विमला विश्वकर्मा जबरन उसे अपनी जमीन बता रही है और बुढ़ार न्यायलय सिविल मुकदमा भी चलाई गई थी किन्तु माननीय न्यायालय द्वारा दावा खारिज करते हुए विक्रय सही होना बताया गया जिसके विधिक भूमिस्वामी विक्रेता गण भानू एव पन्ने विश्कर्मा है किंतु मेरे विरुध्द राजनीतिक द्वेष रखने वाले लोगो द्वारा उस अनपढ़ महिला को गुमराह करके उसका मेरे विरुध्द अपमानित बयान कराकर वीडियो बनाकर मेरे मुझसे ब्लैकमेल करते हुए मोटी रकम मांगी गई मेरे द्वारा न दिए जाने पर सोशल मीडिया एव अखबार के माध्य्म से मुझे बदनाम करने व मेरी वकालत के व्यवसाय को प्रभावित करने के उद्देश्य से कराया गया है इस पूरे घटना की शिकायत मेरे द्वारा स्वय पुलिस अधीक्षक शहडोल को एव थाना प्रभारी खैरहा में उपस्थिति होकर निष्पक्ष जांच करा कर दोषी व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही किये जाने हेतु दिया गया है। इस आरोप एव ब्लैकमेल से मुझे होने वाली क्षति के पूर्ति हेतु माननीय न्ययालय के समक्ष जाऊंगा।
*दीपक शर्मा एड भाजपा जिला महामंत्री शहडोल*
