अवैध रेत का परिवहन कर रहे ट्रैक्टर को पुलिस ने किया जप्त
अनूपपुर/भालूमाड़ा
अनूपपुर जिले के भालूमाड़ा पुलिस के द्वारा मुखिवर से सूचना मिला की भेडवानाला के पास से ट्रैक्टर में अवैध से रेत भर कर वाडीखाड जा रहा था जिसे पुलिस ने घेरा बन्दी कर सरस्वती स्कूल के पास ट्रैक्टर को पकड़कर थाना लाया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रैक्टर मालिक चेतराज सिंह निवासी परासी छत्तीसगढ़ का निवाशी है। पुलिस ने वाहन चालक गोपाल सिंह पेन्दरो तेंदूमूडा थाना मरवाही ट्रैक्टर क्रमांक MP54 AA 1270 जप्त करते हुए खनिज अधिनियम 4/ 21 चोरी की धारा में कार्रवाई की गई इस पूरे कार्यवाही में अमित धारू राकेश चौहान विश्वजीत मिश्रा विनोद दुवेदी का सराहनीय योगदान रहा इस कार्यवाही से खनिज माफियाओं पर हड़कंप मचा हुआ है।
