तहसील व रजिस्ट्रार परिसर में जमीन दलालों पर प्रतिबंध लगाने व अतिक्रमण हटाने को सौपा ज्ञापन
अनूपपुर
न्यायालय अनूपपुर तहसील में दलालों को प्रतिबंधित किये जाने रजिस्ट्रार कार्यालय में अधिवक्ता एवं पक्षकार सेवा प्रदाता अलावा किसी अन्य प्रवेश निषेधित करते हुए तहसील परिसर पक्षकार अन्य के चार पहिया वाहन दो वाहन के पार्किंग रोक लगाये जाने हेतु ज्ञापन सौंपा।
अनूपपुर तहसील परिसर में वाहन का जाम लगा रहता जिससे कई अधिवक्ता पक्षकारों को कठिनाईयों सामना करना पड़ता अधिवक्ता संघ ने शासन-प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कि इनके विरूद्ध कार्यवाही किया जाना नितांत आवश्यक बताया तथा सर्विस प्रोवाइडर के पंजीयन कराया जाता पहिया वाहन अपने दुकान के सामने खड़ा कर न्यायालय परिसर खड़ा करते है।
पंजीयक विक्रय पंजीयन कार्यालय में सर्विस प्रोवाइडर व दलाल आपस में साठगांठ करके विक्रय पंजीयन निष्पादन लेते है जिससे अधिवक्ताओं इर्द-गिर्द का संचालन जिनका जांच किया जाना आवश्यक है।
