नाबालिग किशोरी की आत्महत्या करने पर मामला दर्ज 2 आरोपी गिरफ्तार
अनूपपुर/बिजुरी
अनूपपुर जिले के बिजुरी थाना अंतर्गत नाबालिग किशोरी के आत्महत्या के मामले में 2 आरोपियों पर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए दोनो को गिरफ्तार कर लिया है।
15 वर्षीय किशोरी 22 सितंबर को घर से स्कूल जाने के लिए निकली थी। वह वापस घर नहीं लौटी। 3 दिनों के बाद अलीनगर के एक कमरे से परिजनों ने किशोरी को बरामद किया। उसके बाद 26 सितंबर की रात किशोरी लोक लाज के कारण जहरीले पदार्थ खा लिया। उसकी इलाज के दौरान 27 सितंबर की सुबह जिला अस्पताल में मृत्यु हो गई थी। इस मामले में 3 महीने तक पुलिस ने लापरवाही करते हुए कोई कार्रवाई नहीं की । अस्पताल की तहरीर पर भी कोई कार्रवाई पुलिस ने नहीं की थी।
पुलिस अधीक्षक से शिकायत के बाद दर्ज हुआ अपराध इस मामले में मृतिका के परिजनों ने 5 दिन पहले पुलिस अधीक्षक से बेटी का अपहरण कर बलात्कार करने वाले तीन व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई ना करने का आरोप बिजुरी पुलिस पर लगाया था। शिकायत के बाद आरोपी हेमू विश्वकर्मा पिता नानकराम विश्वकर्मा (20) निवासी लतार, रंजीत उर्फ नान बाबू पिता महेश कोल (23) निवासी बालधर खाना पेंड्रा रोड छ.ग. हाल निवासी अलीनगर के खिलाफ धारा 363, 305, 34 अपराध दर्ज करते हुए गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।
