बाल दिवस पर बीना को मिला बिछड़ा घर अपने जन्मदिन पर बच्ची पहुंची परिजनों के पास
अनूपपुर
बच्चो के प्रिय चाचा नेहरू का जन्मोत्सव पूरा देश मनाता है लेकिन किरगी रोड कोटा छत्तीसगढ़ की 6 वर्षीय बालिका बीना झारिया और उसकी बूढी दादी के लिए बाल दिवस सचमुच खुशियां लेकर आया है, विगत एक माह से घर से भटक कर अनूपपुर पहुंच गई बीना को बाल दिवस पर पुनः अपना घर मिल गया।
जिला कलेक्टर सुश्री सोनिया मीणा के निर्देशन तथा जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवम बाल विकास विभाग श्री विनोद परस्ते के मार्गदर्शन में बाल विकास सुरक्षा व संरक्षण को लेकर कार्यरत बाल कल्याण समिति द्वारा जिले में बच्चों की बेहतरी के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं विगत वर्ष में 400 से अधिक बच्चों को पुनर्वासित कर समिति निरंतर बाल कल्याण के लिए जुटी हुई है इसी कड़ी में कोटा छत्तीसगढ़ की 6 वर्षीय बालिका को पुनः उसके घर परिजनों को सौंप दिया गया।
उक्त जानकारी देते हुए समिति के सदस्य ललित दुबे ने बताया कि बालिका बीना उम्र लगभग 6 वर्ष करीब एक माह पहले रेलवे स्टेशन के पास भटकते हुए मिली थी जिस पर संज्ञान लेते हुए बाल कल्याण समिति द्वारा बालिका को संरक्षण में लेकर वन स्टाप सेंटर में प्रवेशित कराया गया बालिका की काउंसलिंग शुरू कर उसके परिवार वालों की जानकारी प्राप्त करने का प्रयास किया गया बालिका सही तरीके से अपने परिजनों का पता नही बता पा रही थी जिस पर समिति द्वारा बालिका के परिजनों को तलाश करने के लिए विभिन्न प्रयास किए गए बालिका से लगातार बातचीत कर उसके परिवार का पता लगाने का प्रयास किया जाता रहा। बालिका के प्राप्त जानकारी हुई की बालिका लोरामी के आस पास की रहने वाली है इस पर समिति सदस्य ललित दुबे द्वारा सामाजिक कार्यकर्ता बजरंग जायसवाल जो कोटा छत्तीसगढ़ के निवासी हैं से समिति द्वारा मदद के लिए कहा गया। बजरंग जायसवाल द्वारा कोटा छत्तीसगढ़ के आसपास पता साजी की गई जिस पर बीना के परिजनों को तलाश कर लिया गया। बालिका की बुजुर्ग दादी बालिका बीना के लिए परेशान थी । कोटा पुलिस के सहयोग से लगातार बातचीत करते हुए बाल दिवस पर बच्ची बीना की दादी को बालिका सुपुर्द कर दी गई। बालिका अपनी दादी को मिलकर खुशी से झूम उठी दादी भी भावुक हो गई और अपने आंसू नहीं रोक सकी।दादी पोती के मिलन से समिति का माहौल खुशनुमा हो गया। ज्ञात हो कि आज बाल दिवस पर बच्ची का परिजनों से मिलने की खुशी और दुगनी हो गई क्योंकि कल बालिका बीना का जन्मदिन है और वह अपने परिजनों के साथ अपना जन्मदिन मनायेगी।
समिति की प्रयास पर जिला कलेक्टर सोनिया मीणा व जिला कार्यक्रम अधिकारी विनोद परस्ते ने समिति को हार्दिक बधाई दी गई है।
