अनिकेत व आर्यन ने राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता में गोल कर बनाया राज्य विजेता

अनिकेत व आर्यन ने राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता में गोल कर बनाया राज्य विजेता


अनुपपुर

जिला अनूपपुर अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अमलाई कॉलरी, जिला - अनूपपुर,(मध्य प्रदेश) कि ओर से स्टेट लेवल फुटबॉल टीम में 66 राज्य स्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता में विवेक नगर से अनिकेत साकेत और अमलाई से आर्यन पाशवान ने बहुत ही अच्छा खेल खेलते हुए जिले की टीम को राज्य विजेता टीम बनाकर स्कूल जिले के साथ अपने परिवार का नाम गौरवान्वित किया है।

शहडोल संभाग के कमिश्नर राजीव शर्मा ने जब से अपने कुशल नेतृत्व एवं कौशल में संभाग - शहडोल में और जिला अनूपपुर में फुटबाल प्रतियोगिता में जो नीव और चिंगारी डाली है तब से युवाओं और खिलाड़ियों में कुछ अलग ही जोश और ताकत खेल के प्रति देखने को मिली।

अमलाई स्कूल कि ओर से खिलाड़ियों ने अपने टीम के साथ अच्छा खेल का प्रदर्शन करते हुए अपने कोच शेख खलील कुरैशी के मार्गदर्शन में फिर से खेल जगत में जिले को गौरवान्वित किया। कड़ी मेहनत और ईमानदारी से अपने खेल में अपना पूरा योगदान प्रदान करते हुए अपने टीम कि मदद से 4,5 गोल कर विपक्षी टीम को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया। पहले शुरुआती दौर में बहुत ही मुश्किल हालात को सहकर मेहनत कर रहे अनिकेत और आर्यन ने अच्छा डिफेंस कर अपने टीम को पराजय कि ओर जाने से बचाया फिर कड़ी मेहनत कर अपने टीम के साथ अच्छा प्रदर्शन करते हुए 4,5 गोल कर अपने टीम को मजबूत स्थिति में खड़ा कर अंतिम समय तक जीत हासिल कराते हुए ही दम लिया।

अपने प्रदर्शन के पीछे खिलाड़ियों ने अपने कोच,अपने परिवार, स्कूल के शिक्षकों, जिले के अधिकारियों और कमिश्नर शहडोल संभाग - राजीव शर्मा को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए अपने टीम को और सभी को शुभकामनाएं प्रेषित की।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget