पीएम आवास के नाम पर भाजपा पार्षद पर 20 हजार मांगने के लगे आरोप कलेक्टर से हुई शिकायत
अनूपपुर
नगरपालिका अनूपपुर के पूर्व पार्षद एवं कांग्रेस पार्टी के अनुसूचित जाति विभाग के जिलाध्यक्ष पुरषोत्तम चौधरी ने वार्ड क्र 2 के नव निर्वाचित पार्षद संजय चौधरी के कारनामा की शिकायत अनुविभागीय विभागीय अधिकारी अनूपपुर मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पालिका परिषद अनूपपुर एवं कलेक्टर को लिखित पत्र प्रेषित करते हुए बताया है कि वार्ड क्रमांक 2 के नवनिर्वाचित पार्षद के द्वारा पीएम आवास निर्माण कार्य को लेकर हितग्राहियों से 20 20 हजार रुपए की मांग की जा रही है एवं उन्हें धमकाया जा रहा कि अगर पैसे नहीं दोगे तो तुम्हारी दूसरी किस्त सीएमओ से बोलकर रुकवा दी जाएगी । पूरे मामले में दिए गए लिखित शिकायत पत्र के मुताबिक नगरपालिका अनूपपुर के द्वारा शंकर चौधरी पिता सुरेश चौधरी व हरिलाल चौधरी पिता सामना चौधरी दोनो निवासी वार्ड नं. 02 नगरपालिका अनूपपुर के है जिनका पी.एम.आवास योजना की राशि को रोकवाये जाने हेतु पार्षद द्वारा दिये गये पत्र के संबंध मे पत्र में यह है उल्लेख है कि नगरपालिका अनूपपुर द्वारा विगत 06 वर्षो मे प्रधान मंत्री आवास योजना के तहत नगर के लगभग 800 हितग्राहियों को योजना का लाभ दिया जा चुका है। उपरोक्त हितग्राहियो मे कुछ लोगो के पास स्वयं के नाम की जमीन न होने के कारण उनके दादा व पिता के द्वारा दिये गये शपथपत्र के आधार पर योजना की राशि प्रदाय किया गया है। इसी प्रकार वर्तमान समय मे कुसुम चौधरी पति सीलप्रकाश चौधरी व अजय चौधरी पिता अशोक चौधरी जिनका स्वयं के नाम पर कोई जमीन नहीं है, व उससे संबंधित कोई रिकार्ड नहीं है,सिर्फ शपथ पत्र के आधार पर उपरोक्त दोनों को प्रधान मंत्री आवास योजना का लाभ दिया गया है। उपरोक्त वर्णित दोनो हितग्राही पार्षद संजय चौधरी के सगे माँ व भाई है। इसी प्रकार वार्ड क्र.02 के ही शंकर चौधरी पिता सुरेश चौधरी व हरिलाल चौधरी पिता शोभनाथ चौधरी जिनको उनके पिता के द्वारा दिये गये शपथ पत्र के द्वारा अपनी जमीन के आधार पर चयन समिति द्वारा दोनो हितग्राहियो का नाम पात्र पाते हुए चयनित किया गया है । किंतु वार्ड क्र. 02 के पार्षद संजय चौधरी के द्वारा शंकर चौधरी पिता सुरेश चौधरी एवं हरिलाल चौधरी पिता शो बना चौधरी से 20-20 हजार रूपये की माँग की गई उनके द्वारा माँग की गई राशि न देने पर दोनो हितग्राहियों का पैसा रोकने के लिए मुख्य नगरपालिका अधिकारी अनूपपुर के नाम पत्र लिखा गया है।जो कानूनन अपराध है आवेदन कर्ता पत्र प्रेषित कर कलेक्टर व मुख्य नगरपालिका अधिकारी नपा परिषद अनूपपुर एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को अनुरोध किया है कि नगर के सभी चयनित हितग्राहियो को समानता के आधार पर प्रधान मंत्री आवास योजना का लाभ दिलाये जाने की कृपा की जाए । एवं इस तरह कार्य पर अवरोध लाने वाले पार्षदो के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाय । हालांकि पूरे मामले में शिकायतकर्ता के शिकायत आवेदन को आधार मानकर समाचार का प्रकाशन किया जा रहा है। जो वास्तविक जांच व कड़ी कार्यवाही योग्य है।
मामले की जवाबदारी शिकायतकर्ता की स्वयं की होगी।
*इनका कहना है*
पूर्व पार्षद पुरुषोत्तम चौधरी जो कि चुनाव हार गए है जिस कारण से मेरे खिलाफ झूठी शिकायत कर रहे हैं।
*संजय चौधरी पार्षद नपा अनूपपुर*
