अभय सिंह ओहरिया ने सम्हाला जिला सीईओ का पदभार, क्या भ्रष्टाचार से मुक्त कर पाएंगे जिला?
अनूपपुर
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के रूप में 2006 बैच के राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी अभय सिंह ओहरिया ने आज पदभार ग्रहण कर लिया है। श्री ओहरिया अपर कलेक्टर टीकमगढ़ से स्थानांतरित होकर आये हैं। इनके पदभार ग्रहण करने पर जिले के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने शुभकामनाएं दी है। अनूपपुर जिले के पंचायतों में व्यापक तौर पर भ्रष्टाचार खुलेआम हो रहा है निर्माण कार्यों वमे जमकर लीपापोती हो रही है सचिवों की शिकायत पर शिकायत हो रही है। समाचार पत्रों में भ्रष्टाचार की खबरे लगातार प्रकाशित हो रहा है। मगर कारीवाही नही हो पा रही है लोगों को न्याय नही मिल पा रहा है नए जिला पंचायत सीईओ के पदभार ग्रहण करने के बाद लोगो की उम्मीदें जगी है कि शायद अब भ्रष्टाचारियो पर कारीवाही हो, और ग्राम पंचायतों में बैठे गोलमाल करने वालो पर लगाम लगे। अब देखने वाली बात यह होगी कि नए जिला पंचायत सीईओ अनूपपुर जिले को कितने प्रतिशत भ्रष्टाचार मुक्त कर पाते हैं।
