सचिव करता है रुपयों की मांग, एससीएसटी एक्ट में फंसाने की देता है धमकी थाना में हुई शिकायत

सचिव करता है रुपयों की मांग, एससीएसटी एक्ट में फंसाने की देता है धमकी थाना में हुई शिकायत


अनूपपुर

राजेश तिवारी ग्राम चुकान थाना भालू माडा पहुँचकर इस आशय की लिखित शिकायत दर्ज कराई कि सचिव द्वारा ग्रेवल मार्ग बाडीखार पहुंच मार्ग के सामग्री बिल पर  हस्ताक्षर न कर, रुपयों की मांग करने व एससीएसटी में फँसा देने की धमकी दिये जाने के संबंध में न्याय की गुहार लगाई है।

 राजेश ने लिखित शिकायत में बताया कि ग्राम पंचायत चुकान के सचिव शशिलता अहिरवार एवं उसके पति पारस अहिरवार के पास दिनांक 9 नवंबर 2022 को समय लगभग 2 बजे के करीब है ग्रेवल मार्ग बाडीखार पहुंच मार्ग से मुक्ति धाम के सामग्री बिल में हस्ताक्षर करवाने ग्राम पंचायत भवन में सचिव के पास गया जिसमे सचिव के द्वारा बिल में हस्ताक्षर न कर रुपयों की मांग करने लगा जब कि बिल में पहले से उपयंत्री एवं सरपंच के हस्ताक्षर थे व पूर्व में उस कार्य का पंचनामा भी है। उस कार्य के बिल मे हस्ताक्षर न कर विवाद करने लगे। दोनो पति पत्नी एवं बोले की तुम पंडित हो मैं तुमको बताऊंगी एसटीएससी एक्ट में फंसा दूंगी कि तुम मुझसे जबरन बिल में साइन करा रहे हो जबकि पहले से वह बिल सत्यापित था पीड़ित ने पूरे मामले की जांच कर थाना प्रभारी से कार्यवाही की मांग की है।

*यह है पंचनामा*

आज दिनांक 18 अगस्त 2022 को ग्राम पंचायत चुकान में ग्रेवल मार्ग बाडीखार पहुँच मार्ग से मुक्ति धाम तक ( वार्ड कोड 1746002015/RC/22012034528301 में कार्य की स्थिति में पाया गया कि ग्रेवल मार्ग पर मिट्टी मुरूम बिछा हुआ जिसका पूर्व में भुगतान हो चुका है। किसी भी बेंडर का भुगतान शेष नहीं है। तत्कालीन सरपंच के वर्तमान में उक्त कार्य में राशि रुपये 5928000/ शेष है। जिसमे पूर्व में सामग्री प्रदात्ता साक्षी इंटरप्राइजेज हर्री के नाम से दो लाख का भुगतान किया जाना शेष है। बाकी नवीन कार्य होने के पश्चात शेष राशि का भुगतान उक्त वेंडर  को किया जायेगा सबके सामने यह पंचनामा तैयार किया गया है। जिसमे 15 लोगों के हस्ताक्षर मौजूद हैं जो सही एवं सत्य है।




Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget