दोनो विधायक को न दिया जाए टिकट अखंड ब्राम्हण महासभा ने पूर्व मुख्यमंत्री को सौपा ज्ञापन

दोनो विधायक को न दिया जाए टिकट अखंड ब्राम्हण महासभा ने पूर्व मुख्यमंत्री को सौपा ज्ञापन 


शहडोल

आज शहडोल में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के आगमन पर अखंड ब्राह्मण महासभा समिति मध्य प्रदेश के ब्राह्मण विप्र बंधुओं ने कांग्रेस पार्टी के 2 विधायकों के खिलाफ ज्ञापन सौंपा तथा पूर्व मुख्यमंत्री से मांग करते हुए अखंड ब्राह्मण महासभा समिति के प्रदेश अध्यक्ष पंडित नीलेश दुबेदी ने बताया कि 6 अक्टूबर 2022 को रीवा से रानी कमलापति भोपाल की यात्रा अपने नवजात शिशु के साथ रेवाचल एक्सप्रेस के कोच 4/1 मे बर्थ ए-2 में लेटे हुए थे, जिसमे कोतमा विधानसभा के विधायक श्री सुनील सराफ एवं सतना विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा के द्वारा हमारी ब्राह्मण बहन के साथ नशे की हालत में गाली गलौज कर रहे थे। जब बहन ने बदतमीजी करने से मना किया और तमीज से बात करने को कहा तो उन्होने बांह और कन्धो से पकडकर बर्थ से उठाया और बुरी नियत से देखरहे थे, तब अपने आपको असहाय होकर अपने पति को मोबाइल के माध्यम से सूचित किया उसके उपरांत उनके पति के द्वारा माननीय प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री रेल मंत्री एवं डी० आर० एम० को सूचित किया गया ।

उसके उपरांत रेलवे पुलिस बहनजी को सह सुरक्षित दूसरे बर्थ में स्थानांतरित कर सागर जी०आर०पी० थाना में बहन जी ने अपनी शिकायत दर्ज कराई जी० आर० पी०पुलिस द्वारा शिकायत को विवेचना में लिया गया।अखंड ब्राम्हाण महासभा समिति मध्यप्रदेश दोनो विधायको की विधानसभा सदस्यता रद्द करने एवं आगामी चुनाव मे विधायक पद के लिए टिकट नही दिये जाने कि मांग कर कार्यवाही करने की मांग। कार्यक्रम में मुख्य रूप से अखंड ब्राम्हाण महासभा समिति के संचालक सुभाष चतुर्वेदी, प्रदेश अध्यक्ष नीलेश दुबेदी संभागीय अध्यक्ष संजय गर्ग संभागीय उपाध्यक्ष बृजेंद्र पांडे ,संभागीय मीडिया प्रभारी अखिलेश कुमार शर्मा, महिला प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष श्रीमती सीता उपाध्याय, राघवेंद्र गौतम जिला उपाध्यक्ष शहडोल, जिला प्रचारक भागवत मिश्रा, जिला संयोजक नीलेश मिश्रा, शुभम पाठक ब्लॉक उपाध्यक्ष बुठार, विजय मिश्रा सदस्य, गोहपारू ब्लॉक उपाध्यक्ष उदयभान शर्मा, महेश प्रसाद शर्मा ब्लॉक प्रवक्ता, दुर्गेश द्विवेदी जिला मीडिया प्रभारी अर्जुन तिवारी निशांत गर्ग कपिल मिश्रा जिला सचिव आचार्य कृष्णा मिश्रा, अनिल प्रभात शुक्ला,सौरभ झा ,चंद्रशेखर शर्मा , सुनील तिवारी अयोध्या प्रसाद शुक्ला ज्ञानेंद्र मिश्रा रामरति पाठक धीरज तिवारी प्रिंस त्रिपाठी सनी तिवारी बालकृष्ण मिश्रा आशीष मिश्रा, राजकुमार पांडे हर्ष मिश्रा, अजय सुदर्शन आज काफी संख्या में अखंड ब्राह्मण महासभा समिति के ब्राह्मण विप्र बंधु रहे उपस्थित।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget