आंगनबाड़ी विद्युतीकरण योजना पर विद्युत विभाग की लापरवाही अंधेरे में पढ़ने को मजबूर बच्चे
अनूपपुर
महिला एवं बाल विकास विभाग के द्वारा आंगनवाड़ी केंद्रों को विद्युतीकरण कराए जाने के लिए विद्युत विभाग को राशि प्रदाय किए जाने के बावजूद अब तक विद्युतीकरण का कार्य नहीं हो पाया है . जिसकी वजह से आंगनवाड़ी केंद्रों में अध्ययनरत नौनिहालों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. आंगनबाड़ी केंद्रों का विद्युतीकरण किए जाने को लेकर कलेक्टर के द्वारा भी बैठक लेते हुए जल्द से जल्द इस कार्य को पूर्ण किए जाने के निर्देश दिए गए थे इसके बावजूद अब तक इस योजना पर विद्युत विभाग की लेटलतीफी के कारण अमल नहीं हो पाया है.
*यह है मामला*
जिले में वर्तमान समय में 1145 आंगनबाड़ी केंद्र संचालित हैं. जहां वर्तमान समय में 68 हजार 215 नौनिहाल इन आंगनबाड़ी केंद्रों में दर्ज हैं जिनमें 34 हजार 210 बालक तथा 34 हजार 5 बालिकाएं शामिल है. आंगनबाड़ी केंद्रों मैं अब तक विद्युतीकरण का कार्य ना होने से यहां बच्चों को परेशानियों का सामना करना पड़ता था. जिसको देखते हुए शासन द्वारा विद्युतीकरण के लिए राशि जारी की गई है. विद्युत विभाग को यह राशि प्रदाय भी की जा चुकी है जिससे कि इन आंगनबाड़ी केंद्रों का विद्युतीकरण हो सके तथा छात्र छात्राओं को बेहतर व्यवस्थाएं प्रदान की जा सके।
*अंधेरे में संचालित हैं आंगनबाड़ी केंद्र*
वर्तमान समय में जिले के आंगनवाड़ी केंद्र विद्युत विहीन होने के कारण यहां अध्ययनरत बच्चों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है. कई आंगनबाड़ी केंद्रों में खिड़की की व्यवस्था ना होने से अंधेरा बना रहता है जिसके कारण रोशनी ना मिलने से बच्चों को अंधेरे में परेशानी उठानी पड़ती है. इसके साथ ही कई आंगनबाड़ी केंद्रों में पेयजल की समस्या भी बनी हुई है जिसके लिए विद्युत ना होने से इस समस्या को दूर नहीं किया जा सका।
*इनका कहना है*
आंगनबाड़ी केंद्रों विद्युतीकरण कार्य लगभग पूरा हो चुका है मीटर की कमी के कारण के कारण मीटर नही लग पा रहे हैं जल्द कार्य पूरा कर लिया जाएगा।
*राकेश अमपुरी कार्यपालन अभियंता अनूपपुर*
विभाग के पास मीटर की कमी होने से यह कार्य अभी लंबित है विभाग के द्वारा मीटर मंगाए गए है जल्द कार्य पूर्ण हो जाएगा।
*विनोद परस्ते जिला महिला बाल विकास अधिकारी अनूपपुर*
