वाहन चालको व राहगीरों को रोक जबरन वसूली व मारपीट मामले में दो युवको दर्ज हुआ मामला

वाहन चालको व राहगीरों को रोक जबरन वसूली व मारपीट मामले में दो युवको दर्ज हुआ मामला


अनूपपुर

जिला मुख्यालय कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत अमरकंटक रोड केड़िया पेट्रोल के सामने गुरूवार की रात दो युवको ने शराब के नशे में अपनी बाइक को बीच सड़क पर खड़ी कर घंटो आंतक मचाया। आने जाने वाले राहगीरों व वाहनों को जबरन रोककर अपशब्दो का प्रयोग किया, जिससे आवागमन पूरी तरह से बाधित रहा। इस बीच दोनो युवको द्वारा जैतहरी की ओर से आ रहे ट्रक को रोक लिया और चालक से पैसो की मांग करने लगे,चालक द्वारा मना करने पर उसके साथ भी मारपीट की। इस बीच सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घंटो मशक्कत के बाद दोनो युवको को थाना ले गई। ट्रक चालक दशरथ पुत्र हंसलाल राठौर की शिकायत पर हंसलाल पटेल एवं रोहित पटेल निवासी पुरानी बस्ती के खिलाफ धारा 327, 341, 323, 294, 506 एवं 34 के तहत मामला दर्ज किया गया। जानकारी के अनुसार केड़िया पेट्रोल पंप के पास 3 नवम्बर की रात संघ राज पटेल एवं रोहित पटेल निवासी पुरानी बस्ती अनूपपुर द्वारा शराब के नशे में अपनी बिना नंबर की मोटर साईकिल को बीच सड़क में खड़ा कर घंटो आंतक मचाते रहे और आने जाने वाले राहगीरों के साथ अभद्रता करते हुये उनके साथ मारपीट करने लगे। दोनो युवको ने बीच सड़क पर खड़े होकर जैतहरी की तरफ से आ रहे ट्रक क्रमांक JH 02 AY 8552 को रोककर चालक दशरथ पुत्र हंसलाल राठौर निवासी अमगवां जैतहरी से जबरन दारू और मुर्गा के नाम पर 500 रूपये की मांग करने लगे, चालक के मना करने पर ट्रक में चढ़कर अपशब्दो का प्रयोग करते हुये चालक को ट्रक से नीचे उतारते हुये जमकर मारपीट करने लगे, इस बीच अन्य चालक साथियों द्वारा बीच बचाव किया गया। इसी बीच सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को दोनो युवको पर काबू पाने में घंटो मशक्कत करनी पड़ी। इस बीच आवागमन घंटो बाधित होने व वाहनों की लंबी कतार लग गई। पुलिस द्वारा मार्ग को चालू करवाते हुये दोनो युवको को थाना ले जाया गया। कोतवाली निरीक्षक अमर वर्मा ने बताया कि दो युवको द्वारा शराब के नशे में आने जाने वाले राहगीरों के साथ मारपीट करने तथा वाहनो को जबरन रोके जाने की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस बल को भेजा गया था। वहीं मामले में ट्रक चालक दशरथ राठौर की शिकायत पर संघ राज पटेल व रोहित पटेल के खिलाफ जबरन वसूली किये जाने, आने जाने वाले लोगो को जबरन रोके जाने सहित अभद्रता व मारपीट किये जाने पर मामला पंजीबद्ध कर दोनो आरोपियों को 4 नवम्बर को न्यायालय में पेश किया गया है।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget