टाईल्स चोरी के आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, चोरी में इस्तेमाल वाहन जप्त

टाईल्स चोरी के आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, चोरी में इस्तेमाल वाहन जप्त


अनूपपुर/रामनगर

2 अक्टूबर 2022 को फरियादी पुष्पराज सेन पिता राजमन सेन उम्र 34 वर्ष निवासी आमाडाडं थाना रामनगर में रिपोर्ट किया कि वह राजू ठेकेदार के यहा सुपरवाईजरी में काम करता है जिनका बरतराई कालोनी एवं जमुना कोतमा क्षेत्र में कालरी के कमरों में मरम्मत का काम चल रहा है जिसके लिये कैरोबीट कम्पनी की टाईल्स 554 पेटी बरतराई कालोनी में बने ट्रान्जिस्ट हाऊस के बगल मे रखी थी दिनांक 29/30 अक्टूबर 2022 के दरम्यानी रात कोई अज्ञात चोर ट्रान्जिस्ट हाऊस में घुसकर रखे टाईल्स की 140 पेटी कीमती 112,000/- रूपये चोरी कर ले गये है रिपोर्ट पर थाना रामनगर में अपराध क्र0 503/22 धारा 457,380 ता०हि० पंजीबद्ध किया गया।

पुलिस अधीक्षक अनूपपुर द्वारा अज्ञात आरोपियों कि तलाश पतारसी हेतु तत्परता से कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिये गये रामनगर पुलिस द्वारा चोरी के इस प्रकरण में सूचना एकत्र कर,आस पास के लोगो से पूछताछ कर व सूचनातंत्र सक्रिय कर पता तलाश प्रारम्भ की गई तथा पुलिस द्वारा त्वारित कार्यवाही करते हुये दिनांक 3 नवंबर 2022 को आरोपीगण 01- प्रदीप केवट पिता कमलेश केवट उम्र 22 वर्ष, 02- उपेन्द्र केवट पिता काशी केवट उम्र 25 वर्ष, 03- मनोज कुमार केवट पिता श्यामलाल केवट उम्र 22 वर्ष, 104- नरेन्द्र केवट पिता रोहित कुमार केवट उम्र 20 वर्ष, 05- राजेश कुमार केवट पिता नेमसाय केवट उम्र 29 वर्ष सभी निवासी बरतराई को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई जिन्होंने उक्त चोरी की घटना को करना स्वीकार किया तथा चारो आरोपिया द्वारा चोरी गया 140 पेटी टाईल्स को आरोपी राजेश कुमार केवट पिता नेमसाय केवट उम्र 29 वर्ष निवासी लोहारी थाना मरवाही जिला जीपीएम हाल बरतराई के घर लोहारी में छिपा देना बताये जिस पर आरोपियो के कब्जे से चोरी गया मसरूका 140 पेटी केरोबीट कम्पनी की टाईल्स कीमती 1,12,000/ रूपये तथा चोरी की घटना में टाईल्स को ले जाने में प्रयोग में लाई गई सफेद रंग की बुलेरो वाहन क्र० एमपी 65 बीबी 0499 कीमती करीबन 2.50 लाख रूपये (ढाई लाख) जप्त किया गया है एवं आरोपीगण उपरोक्त को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया।

उक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक अनूपपुर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय अनूपपुर के कुशल मार्गदर्शन एवं एसडीओपी कोतमा के निर्देशन में थाना प्रभारी रामनगर निरी0 आर0के0 बैस के नेतृत्व में उपनिरी० विपुल शुक्ला, प्रआर0 सनत कुमार द्विवेदी, प्रआर0 संजीव त्रिपाठी, प्रआर0 श्रीश्याम शुक्ला, प्रआर0 बसन्त कोल, आर0 विनोद मरावी, आर० विजय मरावी, आर0 अंशू कुमार, आर0 कपिलदेव चक्रवर्ती व चालक आर0  रिन्कू गोले द्वारा कार्यवाही की गई।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget