ब्रह्मलीन स्वामी महामंडलेश्वर शारदानंद जी की समाधि मृत्तिका नर्मदा जी में विसर्जित
अनूपपुरअमरकंटक
पवित्र नगरी अमरकंटक में आज गुरुवार 10 नवंबर 2022 को संचालित भजनानंद मृजुंजय सेवा ट्रस्ट आश्रम के संस्थापक व दैवीय संपद मंडल के परमा अध्यक्ष परम पूज्य संत स्वामी महामंडलेश्वर शारदानंद सरस्वती जी महाराज की समाधि मृत्तिका अरंडी संगम घाट पर ले जाकर सभी संत , महंत , भक्तगण , व नगरवासी पुष्पांजलि अर्पित कर मां नर्मदा नदी में प्रवाहित की गई । यह मृतिका कलश एकरसानंद आश्रम मैनपुरी (ऊ प्र) समाधि स्थल से उनके अनन्य भक्तों कटघोरा (छत्तीसगढ़) वालो ने अपने गुरु स्थान अमरकंटक आश्रम लाकर सभी भक्त पुष्पांजलि अर्पित किए तत्पश्चात नगर भ्रमण कराते हुए दक्षिण तट मार्ग से आरंडी संगम स्थल पहुंच मृत्तिका को विसर्जित शाम 4 बजे कर दिया गया । इस अवसर पर नगर के तमाम छोटे-बड़े आश्रमों के संत, महंतगणों में महंत राम भुषण दास महाराज शांति कुटि आश्रम , धर्मानंद महाराज कल्याण सेवा आश्रम , लवलीन बाबा परमहंस धारकुंडी आश्रम , महेश चेतन स्वामी जी तुरीय आश्रम , महंत ब्रह्म गिरी जी महाराज दुर्गा मंदिर जालेश्वर , राम नरेश शास्त्री मार्कण्डेय आश्रम , शंकरानंद नागा मृत्युंजय आश्रम , मोहन महाराज , भक्तो में राधेश्याम उपाध्याय , संदीप उपाध्याय , राजेश सेन (बबला) पत्रकारो में उमाशंकर पांडेय , धनंजय तिवारी , श्रवण उपाध्याय और नगर के भक्त व अनुयाई तथा नगर के संभ्रांत नागरिकगण , शुभचिंतक सभी सैकड़ों की संख्या में उपस्थित होकर नम आंखों से पुष्पांजलि अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
