60 हजार की 400 शीशी अवैध ऑनरेक्स कफ सिरप जप्त, ऑनलाइन की जा रही थी डिलीवरी

 60 हजार की 400 शीशी अवैध ऑनरेक्स कफ सिरप जप्त, ऑनलाइन की जा रही थी डिलीवरी


अनूपपुर

अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत दिनाँक 18 नवंबर 2022 को मुखबिर से इस आशय की सूचना प्राप्त हुई कि अवैध कफ सिरप कोरेक्स की बड़ी खेप बिक्री हेतु आने वाली है। सूचना को गंभीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनूपपुर के द्वारा थाना प्रभारी कोतमा के नेतृत्व में विशेष टीम गठित कर कार्यवाही के निर्देश दिए गए। कार्यवाही के दौरान पार्सल गाड़ी से 4 पेटी में 400 शीशी ऑनरेक्स कफ सिरप कीमत 60 हजार रुपये की जप्त किया गया है। थाना कोतमा में धारा 8B, 21,22 एनडीपीएस एक्ट एवं 5/13 मध्य प्रदेश ड्रग कंट्रोल अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रारंभिक रूप से जिस व्यक्ति के पास अवैध कोरेक्स की डिलीवरी की जा रही थी, उसके मोबाइल नंबर के आधार पर उसे आरोपी बनाया गया है। अपराध के अनुसंधान के लिए एक विशेष टीम गठित की गई है। प्रारंभिक पूछताछ में यह तथ्य सामने आया है कि उक्त अवैध मादक पदार्थ लखनऊ एवं शहडोल से ऑनलाइन डिलीवरी हेतु यहां लाया गया था, विवेचना जारी है। पार्सल वाहन क्रमांक MP65 GA 2331 को पुलिस के द्वारा जप्त किया गया है।

सम्पूर्ण कार्यवाही में अति0 पुलिस अधीक्षक अनूपपुर अभिषेक राजन के निर्देशन में एसडीओपी कोतमा शिवेंद्र सिंह बघेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतमा निरीक्षक अजय कुमार बैगा, सउनि. सुरेश अहिरवार, आर. जितेंद्र मंडलोई, आरक्षक भानुप्रताप, सायबर सेल के पंकज मिश्रा,आर0 राजेन्द्र केवट का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget