अनियंत्रित होकर कार पेड़ से टकराई , 1 की मौत 1 घायल रेफर
अनूपपुर
अनूपपुर जिले के कोतमा ढाबा पास हुंडई i 20 कार पेड़ से टकराई जिसमे अनूपपुर श्रीराम ट्रेडर्स के मालिक श्याम सुन्दर मिश्रा के भतीजे का दुखद निधन हो गया है वही अशोक सोनी का भानजा घायल हुआ है। प्राप्त जानकारी के अनुसार हुंडई i20 कार मनेंद्रगढ़ से अनूपपुर जा रही थी किसी को बचाने के चक्कर मे शुक्ला ढाबा के पहले कार लिपटिस के पेड़ से टकराई ड्राइवर की सीट पर विकास सोनी निगवानी निवासी बताया जा रहा है जिसकी हालत गंभीर है कोतमा स्वास्थ्य केंद्र से रेफर कर दिया गया है वहीं दूसरा व्यक्ति अनूपपुर का निवासी वार्ड क्रमांक 12 स्मार्ट सिटी के मिश्रा परिवार का है इसकी अस्पताल पहुंचते ही मौत हो गई। टीआई सहित अन्य लोग घटना स्थल पर मौजूद।
