112 बकायादारों के बिजली कनेक्शन काटे, 99 से वसूले 2 लाख 26 हजार नगर में मचा हड़कंप

 112 बकायादारों के बिजली कनेक्शन काटे, 99 से वसूले 2 लाख 26 हजार नगर में मचा हड़कंप

*मुख्य अभियंता शहडोल के निर्देशन में बिजली विभाग जैतहरी ने की बकाया राजस्व वसूली की कार्यवाही*



अनूपपुर/जैतहरी

मुख्य अभियंता म प्र पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड शहडोल के आदेशानुसार अधीक्षण अभियंता अनूपपुर के निर्देशन में विद्युत वितरण केन्द्र जैतहरी के अंतर्गत जैतहरी शहर एवम अन्य सभी मुख्यालयों क्योंटार क्षेत्र, लपटा क्षेत्र, वेंकटनगर क्षेत्र, गोबरी क्षेत्र एवम चोरभठी क्षेत्र में विद्युत विभाग द्वारा विद्युत बिल जमा न करने वाले विद्युत बकायादारों के विरुद्ध मास डिस्कनेक्शन की कार्यवाही की जा रही है। दिनांक 19 नवंबर 2022 को विद्युत वितरण केन्द्र जैतहरी के शहर मुख्यालय सहित सभी छै मुख्यालयों के विद्युत बिल बकायादारों के विरुद्ध 6 टीमें गठित कर बकाया राशि वसूली सहित लाइन विच्छेदन की कार्यवाही की गई, जिसमे लगभग 400 उपभोक्ताओं के विरुद्ध 10 लाख राशि बकाया होने पर 99 उपभोक्ताओं से मौके पर ही 2 लाख 26 हजार 5 सौ 13 रुपए की राजस्व वसूली करते हुए विद्युत बिल जमा करवाए गए। शेष बकायादारों में से 112 बकायादारों पर 5 लाख 12 हजार 5 सौ 71 रुपए की राशि बकाया होने पर उनके परिसर की लाइन विच्छेद कर दी गई है। 

विद्युत वितरण केन्द्र जैतहरी द्वारा किए गए मास डिस्कनेक्शन की कार्यवाही से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। कुछ उपभोक्ताओं द्वारा तो मास डिस्कनेक्शन टीम को देखते ही अपने बकाया विद्युत बिलों को तत्काल ऑनलाइन के माध्यम से जमा किया जाने लगा। विद्युत विभाग जैतहरी के सहायक अभियंता आर के गुप्ता द्वारा समस्त विद्युत उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे अपना विद्युत बिल समय पर भुगतान करें व विद्युत विच्छेदन की कार्यवाही से बचें। साथ ही अपने सर्विस क्रमांक में अपना मोबाइल नंबर आवश्यक रूप से दर्ज करवाए, जिससे विद्युत देयक राशि व भुगतान की जानकारी समय से प्राप्त हो सके।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget