मुस्लिम समाज ने हिंदू रीति रिवाज के साथ बबलू का कराया अंतिम संस्कार
अनूपपुर/कोतमा
अनूपपुर जिले के कोतमा में हिंदू मुस्लिम एकता की मिशाल देखने को मिली कोतमा के बबलू भट्ट की मौत के बाद मुस्लिम समाज के लोगों ने हिन्दुओ के अंतिम संस्कार मे प्रयोग होने वाली क्रिया कर्म की पूरी सामग्री खरीद कर बबलू भट्ट का अंतिम संस्कार कराया।मुस्लिम समाज के लोगो ने सर्वधर्म सद्भाव की मिसाल पेश की है दरअसल कोतमा के इस्लामगंज मे निवास करने वाले हिंदू समाज के बबलू भट्ट नाम के व्यक्ति की मौत हो गई। बबलू की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी इसलिए मुस्लिम समाज ने आगे आकर अंतिम संस्कार के लिए पूरे सामग्री व्यवस्था किये साथ ही मुस्लिम समाज के लोगों ने बबलू के शव को कंधा देकर हिन्दू मुक्तिधाम तक पहुंचाया। वहीं पर बबलू का अंतिम संस्कार कराया।
जानकारी के अनुसार बबलू भट्ट निवासी वार्ड नंबर 9 अपनी मां के साथ रहकर ऑटो चलाता था । उसी से अपने परिवार का गुजर-बसर करता था। लंबे अरसे से बबलू बीमार चल रहा था और उसकी तबियत और ज्यादा खराब हो जाने से उसकी मौत हो गई, दरअसल घर पर गरीबी होने के कारण मुस्लिम समाज के लोग आगे आए और हिंदू रीति रिवाज के साथ बबलू का अंतिम संस्कार कराया इस बात की खबर जैसे ही नगर में फैली सभी ने कहा यह हिंदू मुस्लिम एकता का मिसाल है।
