नियमितीकरण व संविलियन की मांग को लेकर असहयोग आंदोलन रहा सफल
*जिले भर के संविदा व आउटसोर्स कर्मचारियों ने जिला स्तर पर किया प्रदर्शन*
अनूपपुर
विद्युत विभाग के अनूपपुर संविदा व आउटसोर्स मंच ने शुक्रवार को बिजली कर्मचारी महासंघ तथा भारतीय मजदूर संघ के बैनर तले जिला स्तर पर असहयोग आंदोलन के तहत प्रदर्शन किया। उक्त प्रदर्शन मे बिजली कर्मचारी महासंघ तथा भारतीय मजदूर संघ के प्रांतीय अध्यक्ष जेपीएन शर्मा, क्षेत्रीय अध्यक्ष गंगा सिंह, क्षेत्रीय सचिव संतोष रैकवार तथा अन्य पदाधिकारियों का भरपूर सहयोग मिला। विभाग के अधीक्षण अभियंता कार्यालय के सामने जिला स्तरीय प्रदर्शन के दौरान संविदा अधिकारियों कर्मचारियों व आउटसोर्स कर्मचारियों को संबोधित करते हुये प्रांतीय अध्यक्ष जेपीएन शर्मा ने हुंकार भरते हुये कहा कि यदि शासन संविदा अधिकारियों कर्मचारियों को नियमित तथा आउटसोर्स कर्मचारियों का संविलियन जल्द नही करती है तो जल्द ही अनिश्चित कालीन हडताल की जायेगी वही एसटीएम के कनिष्ठ अभियंता एलएन सोनवानी ने कहा कि सरकार हमारे धैर्य की परीक्षा न ले। संविदा मंच अनूपपुर की ओर से अध्यक्ष प्रोग्रामर जाकिर हुसैन द्वारा अनूपपुर के विद्युत अधिकारियों कर्मचारियों की ओर से जबलपुर मे संविदा अधिकारियों कर्मचारियों व आउटसोर्स कर्मचारियों के साथ मुख्यमंत्री के नाम विभाग के प्रबंध संचालक जबलपुर को ज्ञापन सौंपा गया, वही अनूपपुर मे सभी संविदा व आउटसोर्स अधिकारी कर्मचारी शुक्रवार को कार्यालय तो पहुंचे, लेकिन कार्य नही कर असहयोग आंदोलन किये। संविदा अधिकारियों, कर्मचारियों के नियमितीकरण तथा आउटसोर्स कर्मचारियों का विभागीय पॉलिसी बनाकर संविलियन की मांग को लेकर शुक्रवार को किया गया असहयोग आंदोलन सफल रहा। उक्त आंदोलन मे जिला मुख्यालय समेत कोतमा, बिजुरी, चचाई, अमरकंटक, बेनीबारी, राजेन्द्रग्राम, जैतहरी समेत जिले भर के संविदा अधिकारी कर्मचारी व आउटसोर्स कर्मचारी जिला मुख्यालय पहुंचे थे जिन्होने नियमितीकरण व संविलियन का नारा बुलंद करते हुये जल्द से जल्द सरकार से निर्णय लेने की अपील की तथा शीघ्र निर्णय नही लेने पर आगामी दिनों मे उग्र व अनिश्चित कालीन आंदोलन की चेतावनी दी।
