गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए मनोनीत पुस्तक में अर्पणा दुबे की रचना को मिला स्थान
अनूपपुर
जिले की अर्पणा दुबे द्वारा रचित कविता को गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए मनोनीत पुस्तक मेजर ध्यानचंद काव्य सरोवर के लिए चयन किया गया है। भारत सरकार द्वारा प्रदत्त मेजर ध्यानचंद खेलरतन पुरस्कार खेल क्षेत्र में दिया जा है। वाला सबसे बड़ा पुरस्कार है । यह पुस्तक इन व्यक्तित्वो को प्रथम बार काव्य रूप में प्रस्तुतिकरण के लिए वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए चुनी गई है । इस संग्रह के लिए देश भर से संरचनाएं आमंत्रित की गई थी और चुनिंदा कविताओं को संकलित किया गया है अर्पणा दुबे ने इस सुंदर अनुभूति के लिए संपादकव्दय डॉ अमित कुमार दीक्षित एवम डॉ आशीष कुमार शॉ का आभार व्यक्त किया । जिनके माध्यम से यह पुस्तक वर्ल्ड रिकॉर्ड में हमेशा के लिए अंकित हुई है।

