लियाफी द्वारा अभिकर्ताओं का भव्य महा अधिवेशन विराट नगरी में संपन्न

लियाफी द्वारा अभिकर्ताओं का भव्य महा अधिवेशन विराट नगरी में संपन्न

संगठन में समर्पण होना चाहिए ; रणवीर शर्मा


अनूपपुर/कोतमा

लाइफ इंश्योरेंस एजेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया लियाफी ( 2924 / 2000) के तत्वाधान में मंडल काउंसिल शहडोल द्वारा दो दिवसीय भी कर्ताओं का भव्य महा अधिवेशन संपन्न हुआ इस कार्यक्रम में लियाफी संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष रणवीर शर्मा मध्य जोन के अध्यक्ष मोहम्मद सईद क्षेत्रीय सचिव प्रदीप रावत क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सुनील निगम सी ए ल ई डिवीजन मैनेजर मालपानी साहब जिओ एसोसिएशन के अध्यक्ष ए के मुखर्जी, मंडल अध्यक्ष अरुण जैन एवं मंडल सचिव डी पी राय की उपस्थिति में तथा शहडोल मंडल के अंतर्गत आने वाले 12 भा भारतीय जीवन बीमा निगम के शाखा कार्यालय से सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

      सर्वप्रथम कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में अतिथियों द्वारा  मां वीणापाणी एवं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया गया। डिवीजन कौंसिल द्वारा सभी अतिथियों का फूल माला एवं पगड़ी पहनाकर एवं बैच लगाकर स्वागत किया गया उसके बाद मंडल काउंसिल के सचिव डी पी राय गाय द्वारा मंडल काउंसिल की गतिविधियों पर प्रकाश डाला गया, डी ओ एसोसिएशन ए के मुखर्जी द्वारा अभी कर्ताओं के हौसला अफजाई करते हुए अपने उद्बोधन में कहा कि अभी करता हूं ने सिर के पसीने से जमी को सीज कर आज इस मंजिल तक भारतीय जीवन बीमा को पहुंचाया है। आज निगम की नीतियों का अभी कर्ताओं द्वारा जो विरोध किया जा रहा है उसका हम अपनी एसोसिएशन की तरफ से समर्थन करते हैं और अपने तथा अभी कर्ताओं के हक की लड़ाई के लिए सदैव समर्पित रहेंगे साथ ही कोतमा के दिवंगत अभिकर्ता मदन कुमार को श्रद्धांजलि अर्पित किए। उमेश मालपानी मैनेजर सीआईएसएफ कथा सुनील निगम एवं डॉक्टर जी डी कुंडनानी , प्रदीप रावत , मोहम्मद रईस खान ने अपने उद्बोधन में अभी कर्ताओं के हित की बात एवं आगे आंदोलन की जानकारी प्रस्तुत की। लियाफी संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष रणवीर शर्मा ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हम अभी कर्ताओं ने भारतीय जीवन बीमा निगम को अपनी मां की तरह प्रेम करते हैं क्योंकि मां एक जन्म देने वाली मां होती है तथा दूसरी माह में पालन पोषण करने वाली और भारतीय जीवन बीमा निगम हमारी दूसरी मां पालन पोषण करने वाली है हम उनके लिए कभी भी कोई गलत कार्य नहीं कर सकते बल्कि अपने हक के लिए उनके नीतियों का विरोध करते हैं।

    आगामी अधिवेशन के लिए मंडल काउंसिल द्वारा कोतमा शाखा को दायित्व सौंपा गया जिसमें गौतमा संस्था के सभी अभिकर्ता ओं ने मिलकर यह निर्णय लिया कि आगामी 2023 की वार्षिक अधिवेशन कोतमा शाखा लियाफी द्वारा संपन्न कराया जाएगा जिसमें हम सभी अभिकर्ता बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget