लापरवाह सीईओ को कलेक्टर ने लगाई फटकार अनुशासनात्मक कार्यवाही के दिये निर्देश
शहड़ोल/गोहपारू
अखबारों की सुर्खियों में बने रहने वाले जनपद पंचायत गोहपारू के मुख्य कार्यपालन अधिकारी वेद मणि मिश्रा जो अपनी मर्जी से जनपद चलाना चाहते हैं जिसका विरोध स्थानीय समाचार पत्रों एवं,स्थानीय जनपद सदस्यों वं भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने किया था जिस, पर जिले संवेदनशील कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य ने उक्त मामले को तुरंत संज्ञान में लेते हुए सीओ के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही के निर्देश दिए हैं तथा अपने क्षेत्रीय ब्रह्मांड में जनपद सीईओ को फटकार लगाई है आपको बता दें जनपद पंचायत गोहपारू के के मुख्य कार्यपालन अधिकारी वेद मणि मिश्रा जो मनमाने तरीके से जनपद का क्रियान्वयन करना व कराना चाहते हैं जिसकी सूचना उपरांत कल दिनांक13 अक्टूबर 2022 को अपने क्षेत्रीय दौरे में जिले की कलेक्टर श्रीमती वंदना निरीक्षण हेतु ग्राम बरेली दियापीपर एवं बरमनिया पहुंची जहां ग्रामीणों ने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा चलाई जा रही किसी भी प्रकार की,जनहित योजनाओं की जानकारी सचिव एवं जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा नहीं दी गई जिस पर कलेक्टर ने कड़ी नाराजगी जाहिर की इसके पूर्व,मे भी इसी प्रकार हाल ही में हुए महाकाल लोकार्पण भव्य कार्यक्रम जिसमें माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी के महाकाल लोकार्पण कार्यक्रम मे सही क्रियान्वयन जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा नहीं किया गया जिसका विरोध भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं व स्थानीय जनपद सदस्यों ने किया था,कलेक्टर बंदना वैद्य ने वेद मणि मिश्रा को फटकार लगाते हुए अनुशासनात्मक कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।
