विद्यालय के खेल मैदान में साइकिल का कब्जा, छात्र छात्राओं को हो असुविधा
अनूपपुर/जैतहरी
विकास खण्ड जैतहरी के शासकीय मिडिल बालक विद्यालय के खेल मैदान में क्षेत्र के विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र छात्राओं में जो छात्र छात्राए दूर ग्रामीण अंचलों से आवागमन करते है उनके लिए मध्यप्रदेश सरकार द्वारा सायकल प्रदान किया जाना है जो शासकीय मिडिल विद्यालय के सामने खुले आसमान के नीचे रखा गया है जिससे विद्यालय में अध्यनरत छात्रों व विद्यालय के शिक्षको को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा पूरे मैदान में सायकलों का कब्जा होने के कारण न विद्यालय में प्रार्थना हो पा रही न विद्यालय बच्चे विभिन्न प्रकार के खेलो में खेल पा रहे है जिससे उनकी रुचि धीरे धीरे ख़त्म होते जा रही है उपरोक्त समस्याओं को देखते हुए प्रशासन संज्ञान लेकर मैदान में पड़ी सायकलों को अन्यंत्र स्थान पर रखवाने की व्यवस्था करे जिससे विद्यालय के छात्रों को हो रही असुविधा से निजात मिल सके।
