वार्डन का स्थानांतरण से छत्रावास के बच्चो का रो रोकर बुरा हाल हुई बेहोश, अस्पताल में भर्ती
अनूपपुर/जैतहरी
अनूपपुर जिले के छात्रावास चौरभट्टी का अजीबो गरीब मामला आया सामने आया हैं। जहाँ वार्डन का तबादला होने पर बच्चों का रो-रो कर हुआ बुरा हाल हैं। इनमें से कई बच्चियों को समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जैतहरी में भर्ती कराया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है। अभी बच्चों की हालत स्वस्थ बताई जा रही हैं।
दरअसल मामला जैतहरी ग्राम चौरभट्टी में संचालित बालिका छात्रावास का हैं। जहाँ वार्डन का तबादला होने पर छात्रावास में रह रही छात्राएं का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। कई छात्राएं बेहोश हो गई। जिनको 108 एंबुलेंस के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जैतहरी में भर्ती कराया गया। वही छात्राओं ने बताया कि वर्तमान वार्डन मीरा के बारे में बताया की हम लोगों का अच्छे से ध्यान रखती हैं और अच्छे से पढ़ाती भी हैं। इनकी जगह पर वार्डन लीला राठौर मैडम आ रही। वह सही नहीं है और बच्चों पर अत्याचार करती है। पढ़ाती भी नहीं है। इसलिए हमें कोई और वार्डन नहीं चाहिए। हमको हमारी पुरानी मैडम को ही रहने दिया जाए। वही इस बात को लेकर छात्राएं डीपीसी हेमंत खैरवार से भी निवेदन कर रही हैं हमारी मैडम का तबादला ना किया जाए।
