चोरी के आरोपी का पता चलने के बाद भी पुलिस नहीं कर रही कार्यवाही

चोरी के आरोपी का पता चलने के बाद भी पुलिस नहीं कर रही कार्यवाही


अनूपपुर/कोतमा

अनूपपुर जिले के अनूपपुर थाना अंतर्गत ग्राम बिजौड़ी का एक मामला आया है जहां 2 जोड़ी भैंसा को चोरी कर ले जाने का मामला सामने आया है पीड़ित नैन सिंह निवासी बिजौडी ने गांव के सरपंच जगत राम सिंह के साथ अनूपपुर थाने में आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह अपने खेत की रखवाली के लिए खेत में घर बनाया है वहां पर बने मकान में 2 जोड़ी भैंसा रखा था जिसे अभी हाल में ही बिना रसीद के 43 हजार रुपए का खरीद कर लाया था जो कि चोरी हो गया है जिसकी रिपोर्ट अनूपपुर पुलिस ने दिनांक 25 अक्टूबर 2022 को लिखें रिपोर्ट लिखवाने के बाद नैन सिंह अपने साथियों के साथ अपने भैंसा की तलाश करने लगा भैंस खोजते खोजते जब अपने रिश्तेदार ग्राम ठोड़हा गांव पहुंचा तो उसे पता चला कि ठोडहा गांव थाना कोतमा  के ओम प्रकाश चौधरी और प्रीतम चौधरी के द्वारा उसके भैंसा को चोरी करके लाया जा रहा था जिसे दीपावली के दिन सुबह 6 बजे गांव के ही रूप लाल यादव जोकि फूल बेचने के लिए कोतमा आ रहा था वह देखा है और वह गवाही देने के लिए भी तैयार हैं जिसकी जानकारी कोतमा पुलिस को भी दे दी गई है लेकिन कोतमा पुलिस चोरी के आरोपियों का पता चलने के बाद भी अभी तक उनकी गिरफ्तारी नहीं की गई है पीड़ित ने पुलिस से मांग किया है कि अति शीघ्र चोरी के आरोपियों को पकड़ कर उसका भैसा उसे दिलाया जाए जिससे पीड़ित अपनी खेती किसानी कर सके पीड़ित नैन सिंह ने बताया कि जिन लोगों ने भैंस की चोरी की है वह आदतन अपराधी हैं और इससे पूर्व भी इस तरह की कई घटना को अंजाम दे चुके हैं पुलिस प्रशासन से कार्यवाही की मांग की गुहार लगाई है।

*इनका कहना है* 

मैं अभी छुट्टी में हूं फिर भी वहां बोलकर तत्काल चोरी के आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही करवाता हूँ।

*अजय बैगा थाना प्रभारी कोतमा*

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget