कबाड़ चोरी के पांच आरोपियों को पुलिस ने 24 घंटे में किया गिरफ्तार

कबाड़ चोरी के पांच आरोपियों को पुलिस ने 24 घंटे में किया गिरफ्तार 


अनूपपुर/चचाई

अनूपपुर जिले के चचाई पुलिस द्वारा कबाड़ चोरी के आरोपियों को लोहा कबाड़ (पाईप) सहित चोरी में सम्मिलित 5 आरोपीयो को महज 24 घण्टे के अंदर गिरफ्तार किया गया साथ ही मशरूका कीमती 11 हजार व पिकप वाहन कीमती 3 लाख 50 हजार रूपये कुल कीमती 3 लाख 61 हजार रूपये जप्त दिनांक 26 अक्टूबर 2022 को फरियादी राहुल सिंह परिहार पिता राजेश सिंह परिहार उम्र 29 वर्ष नि0 सोडाफैक्ट्री बरगंवा का रिपोर्ट किया कि एसटीपी सोडाफैक्ट्री से लगभग तीन क्विण्टल लोहा स्क्रैप पाइप की चोरी 25 अक्टूबर 2022 को अज्ञात चोर चोरी कर कीमती 11 हजार रूपये का चोरी कर ले गये हैं रिपोर्ट परअपराध पंजीबद्ध किया गया। विवेचना के दौरान आरोपी संदीप प्रजापति पिता सुरेश प्रजापति उम्र 22 साल नि0 लेबर कालोनी, अशोक कोल पिता संतोष कोल उम्र 23 वर्ष नि0 इन्द्रानगर थाना अमलाई, अरविन्द प्रजापति पिता रामसागर प्रजापति उम्र 24 साल नि0 लेबर कालोनी बररांवा, नितीष प्रजापति पिता मनोज प्रजापति उम्र 18 वर्ष नि0 लेबर कालोनी, पिकप मालिक राम प्रकाश उर्फ लल्लू कोल पिता नत्थू लाल कोल उम्र 28 वर्ष नि0 इन्द्रानगर थाना अमलाई जिला शहडोल को दस्तयाब कर पूछताछ पर जुर्म कुबूल कर 2 क्विंटल 90 किलो स्क्रैप लोहा, पाइप, पिकप क्र एमपी 65 GA 2414 कीमती 3 लाख 50 हजार कुल कीमती 3 लाख 61 हजार रूपये का जप्त किया गया है। 05 आरोपी गिरफ्तार तीन फरार हैं। पुलिस अधीक्षक अनूपपुर अखिल पटेल (भा.पु.से), अति0 पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन के कुशल निर्देशन में एवं एसडीओ (पी) अनूपपर कीर्ति सिंह बघेल के कुशल नेतृत्व में थाना प्रभारी निरीक्षक बी. एन. प्रजापति, सउनि महिपाल प्रजापति, प्र आर.विनय त्रिपाठी, आरक्षक चालक. अरविन्द परमार के व्दारा उक्त कार्यवाही में सराहनीय योगदान रहा।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget