काटने के लिए यूपी ले जा रहे 44 पशुओं को पुलिस ने कराया मुक्त, 2 आरोपी गिरफ्तार
अनूपपुर।
अनूपपुर जिले के कोतमा थाना अंतर्गत मनेंद्रगढ़ रोड बसखली तिराहे के पास मूक पशुओं को काटने कानपुर ले जाने के लिए वाहन में भरे जाने की सूचना मुखबिर से मिलने पर मौके पर पहुंच कर 44 पशुओं को मुक्त करा कांजी हाउस भेजा गया एवं तीन पर मामला दर्ज दो को गिरफ्तार किया एवं एक फरार बताया गया। साथ ही वाहन को जप्त किया गया। एएसआई सुरेश अहिरवार ने बताया कि 27 अक्टूबर की दोपहर बसखली तिराहे के पास मूक पशुओं को काटने के लिए वाहन में भर कर कानपुर ले जाने की सूचना मुखबिर से मिलने पर मौके पर पहुंच कर वाहन चालक से पूछतांछ करने पर सही जानकारी नहीं मिलने पर वाहन क्रमांक एमपी 53 जीए 3747 में 10 पशु एवं भरने के लिए खड़े 34 पशुओं को मौके से जप्त कर कोतमा स्थित कांजी हाउस भेजते हुए वाहन को जप्त कर तीन पर मामला दर्ज किया गया। जिसमें चालक फिरोज खान पुत्र वजीर खान एवं सैफअली पुत्र महबूब अली दोनो निवासी ग्राम कदौरा जिला सीधी को गिरफ्तार किया गया। वहीं एक आरोपित रामकुमार साहू फरार हो गया। जो पशुओ को एकत्रित कर कानपुर भेज रहा था।
