कार व डिस्कवर से 30 लाख का गांजा जप्त, पुलिस ने 6 आरोपियो को किया गिरफ्तार

कार व डिस्कवर से 30 लाख का गांजा जप्त, पुलिस ने 6 आरोपियो को किया गिरफ्तार


अनूपपुर

उडीसा से अनूपपुर जिले में आ रही गांजा की एक खेप भालूमाड़ा पुलिस द्वारा पकड़ी गई है। पुलिस ने मादक पदार्थ गांजा लेकर परिवहन कर रही एक क्रेटा कार भी जब्त की है और गांजा परिवहन के दौरान कार में सवार चार आरोपितों को भी गिरफ्तार किया गया है जोकि अनूपपुर जिले के रामनगर थाना क्षेत्र के हैं। आरोपितों में पिता-पुत्र भी शामिल है। बरामद गांजा का वजन 232 किलो 750 ग्राम है जिसकी कुल कीमत 27 लाख 93 हजार रूपए है।

कोतमा एसडीओपी शिवेंद्र प्रताप सिंह एवं भालूमाड़ा थाना प्रभारी अजय सिंह पवार द्वारा मामले की जानकारी देते हुए बताया कि नशा मुक्ति अभियान के तहत पुलिस लगातार नशा माफिया की धरपकड़ कर रही है इसी दौरान गुरुवार की दोपहर मुखबिर से सूचना मिली की आरबी उर्फ राम विशाल पिता राम महावीर सिंह 56 वर्ष और उसका बेटा मृगेंद्र प्रताप सिंह 28 वर्ष निवासी पौराधार थाना रामनगर और महेश उर्फ पटवारी पिता सुनीत केवट निवासी ग्राम भाद थाना भालूमाड़ा एवं सुकुल पिता बखदवा सिंह 40 वर्ष निवासी कुहका थाना रामनगर सभी चारों व्यक्ति एक क्रेटा कार सीजी 10 ए एल 5600 से गांजा लेकर किसी दूसरे खरीददार को बेचने के लिए धनौली- मझौली कच्चे मार्ग से होते हुए डबई डबरा तालाब की तरफ आ रहे हैं। इसी तरह चारों का हुलिया भी मुखबिर द्वारा बताया गया। इस सूचना के आधार पर घेराबंदी कर कार को रुकवाकर चारों आरोपितों को भी पकड़ा गया।

उक्त क्रेटा कार में आठ प्लास्टिक की बोरियों में गांजा भर कर रखा गया था जिसका कुल वजन 232 किलो 750 ग्राम है और कीमत 27 लाख 93 हजार बताई गई है। इसी तरह क्रेटा वाहन की कीमत 10  लाख रुपए है।आरोपितों के खिलाफ भालूमाड़ा थाना में एनडीपीएस एक्ट का प्रकरण कायम कर शुक्रवार को जेल भेजा गया है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी भालूमाड़ा अजय सिंह पवार, प्रधान आरक्षक अमित घारू, आरक्षक ईश्वर शिद, चक्र धर तिवारी,राकेश चौहान शिवकुमार मौर्य, चालक कर्मजीत सिंह शामिल रहे।

*डिस्कवर से 28 किलो गांजा का परिवहन करते दो आरोपियो को पुलिस ने किया गिरफ्तार*

भालूमाड़ा पुलिस के द्वारा बाइक से गांजे का अवैध परिवहन करते हुए विक्रय के लिए ले जाए जाने के दौरान गिरफ्तार करते हुए 28 किलो गांजा सहित उपयोग में लाए गए वाहन को जप्त कर लिया है।

मामले के संबंध में पुलिस के द्वारा बताया गया कि 27 अक्टूबर के दोपहर मुखविर से सूचना मिलने पर विश्वनाथ शर्मा एव नीरज मिश्रा पिता कमलेश मिश्रा दोनो निवासी ग्राम झिरिया पुलिस चौकी केशवाही थाना बुढार जिला शहडोल के अपनी मोटर सायकल डिस्कवर एम पी 18 एम जे 0722 से गांजा लेने ग्राम भाद धनौली तरफ गये हैं ।जो वहां से गांजा लेकर ग्राम पयारी मौहरी होते मोटर सायकल से ग्राम छिल्पा बिक्री करने हेतु ले जायेगे । उपरोक्त सूचना पर पयारी बस स्टैंड पहुंचकर घेरा बंदी की गई । जो डिस्कवर वाहन एम पी 18 एम जे 0722 से भाग जाने से स्टेडियम सरई के पेड़ के नीचे फुनगा मे घेरा बंदी कर पकड़ा गया।  आरोपियो ने अपना  नाम  विश्वनाथ शर्मा पिता रमाकान्त शर्मा एव नीरज मिश्रा पिता कमलेश मिश्रा दोनो निवासी ग्राम झिरिया चौकी केशवाही थाना बुढार जिला शहडोल के कब्जे से डिस्कवर मोटर सायकल से प्लास्टिक की बोरी मे 28 किलो 500 ग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती 2लाख 85हजार रूपये का बरामद करते हुए  डिस्कवर वाहन  कीमती 20 हजार  रूपये धारा 8/20बी एन डी पी एस एक्ट में  जप्त किया गया और आरोपियो को गिरफ्तार कर धारा 8/20बी एन डी पी एस एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर जेल भेजा गया । इस कार्यवाही में सउनि कमेलश सिह चौहान, सउनि प्रभाकर पटेल, अभिषेक चौहान, मकसूदन सिंह शामिल रहे ।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget