जिले के अध्यक्ष उपाध्यक्ष के 3 नगरीय निर्वाचन में 2 में भाजपा एक मे कांग्रेस की जीत
कोतमा अजय सराफ, बिजुरी सहबिन पनिका व बरगवां से गीता गुप्ता अध्यक्ष निर्वाचित
अनूपपुर
नगरीय निकाय के कोतमा, बिजुरी व बरगंवा अध्यक्ष उपाध्यक्ष का निर्वाचन निर्वाचन अधिकारी के मौजूदगी में 17 अक्टूबर को तय समय से शुरू हुआ जिसमे बिजुरी व बरगंवा में अध्यक्ष उपाध्यक्ष भाजपा की झोली में गया वही कोतमा में कांग्रेस की जीत हुई है। नगरपालिका कोतमा के अध्यक्ष पद पर श्री अजय सराफ अंगा 15 में से 08 मत पाकर निर्वाचित हुए। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी श्री अभिषेक सराफ को पराजित किया, जिन्हें 15 में से 07 मत प्राप्त हुए। इसी तरह उपाध्यक्ष पद पर श्रीमती वैशाली बद्री ताम्रकार 15 में से 08 मत प्राप्त कर निर्वाचित हुईं। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी श्रीमती छाया प्रदीप सोनी को पराजित किया, जिन्हें 15 में से 07 मत प्राप्त हुए। नगरपालिका बिजुरी के अध्यक्ष पद पर श्रीमती शहबिन पनिका 15 में से 08 मत पाकर निर्वाचित हुईं। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी श्रीमती नंदिनी सुरेष धनवार को पराजित किया, जिन्हें 15 में से 07 मत प्राप्त हुए। इसी तरह उपाध्यक्ष पद पर श्रीमती प्रीति सतीश शर्मा 15 में से 08 मत प्राप्त कर निर्वाचित हुईं। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी श्रीमती ज्ञानदेवी सिंह चौहान को पराजित किया, जिन्हें 15 में से 07 मत प्राप्त हुए। नगर परिषद बरगवां(अमलाई) के अध्यक्ष पद पर श्रीमती गीता गुप्ता (छोटे) 15 में से 09 मत पाकर निर्वाचित हुईं। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी श्रीमती प्रभा रामनारायण उरमलिया को पराजित किया, जिन्हें 15 में से 06 मत प्राप्त हुए। इसी तरह उपाध्यक्ष पद पर डॉ. राज अशोक तिवारी 15 में से 08 मत प्राप्त कर निर्वाचित हुए। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी पवन कुमार चीनी को पराजित किया, जिन्हें 15 में से 07 मत प्राप्त हुए।
