प्रसव पीड़ा पर महिला को 2 किलोमीटर पैदल चलकर एम्बुलेंस तक पहुँचे 108 कर्मी

प्रसव पीड़ा पर महिला को 2 किलोमीटर पैदल चलकर एम्बुलेंस तक पहुँचे 108 कर्मी, ग्राम दादराटोला का मामला


अनूपपुर 

चिकित्सा व्यवस्था से जुड़े लोग कई बार ऐसा काम करते है कि लोग तारीफ करते नही थक रहे हैं कुछ ऐसा ही कार नामा 108 एंबुलेंस के कर्मियों ने किया है। इनकी इस खूबी की बदौलत आज जच्चा बच्चा दोनों सुरक्षित है।

जिले के सुदूर इलाकों में आज भी पहुंच मार्ग नहीं हो चलते लोगों को हमेशा जान जोखिम का खतरा बना रहता हैं। ग्राम दादराटोला से एक मामला सामने आया है जिसमें लगभग 3 बजे गर्भवती महिला सूरजबती पति बुधराम सिंह निवासी दादरा टोला को प्रसव पीड़ा हुई जिसके बाद परिजनो ने 108 को फोन किया कि ईलाज के लिए एंबुलेंस की जरूरत है समय पर पहुंची एंबुलेंस के पास मरीज तक जाने का रास्ता न होने की चलते 108 कर्मियो के द्वारा मरीज को ले जाने के मरीज को एंबुलेंस तक लाया गया। जानकारी के अनुसार गांव पहुंचने का रास्ता खराब था जिसके चलते एंबुलेंस स्टाफ को पैदल ही मरीज को लाना पड़ा।

तब एंबुलेंस स्टाफ ईएमटी हेमंत और पायलेट आशीष सोनी ने मामले की गंभीरता को समझते हुए मरीज को स्पाइन बोर्ड पर एंबुलेंस तक लाय और बेनीबारी अस्पताल भर्ती कराया। जिसके बाद महिला ने आज धनतेरस के दिन लक्ष्मी के रूप में बच्ची को जन्म दिया है और दोनों ही सुरक्षित बताए जा रहे है।

परिजनों ने 108 एंबुलेंस और स्टाफ को धन्यबाद भी दिया। परिजनों ने बताया कि आज एंबुलेंस की मदद से मुश्किल काम आसान हुआ है। हैरानी इस बात की है आज भी कई ग्रामीण इलाकों में सड़क मार्ग नहीं होने के चलतें कई लोगों को जान जोखिम का खतरा बना रहता है तो वही दुसरी ओर निर्वाचन के समय मतदान दल वहा भी पहुंच जाते है जहा विकास भी नहीं पहुंचा होता है।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget