आजादी के अमृत महोत्सव पर ब्यूटी पार्लर की महिलाओं को अलका ब्यूटी पार्लर की संचालिका करेंगी सम्मानित

आजादी के अमृत महोत्सव पर ब्यूटी पार्लर की महिलाओं को अलका ब्यूटी पार्लर की संचालिका करेंगी सम्मानित


अनूपपुर/कोतमा

आजादी के अमृत महोत्सव पर कोतमा, बिजुरी, राजनगर ब्यूटी पार्लर संचालित महिलाओं को सम्मानित करने के लिए कोतमा स्थित राधिका पैलेस में 15 अगस्त को सम्मानित किया जाएगा, अलका ब्यूटी पार्लर के संचालिका अलका लखीना ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव पर महिलाओं को सम्मानित किया जाएगा, क्योंकि महिलाओं ने भी अपने दम पर क्षेत्र में स्थापित हो कर दिखाया है , बड़े शहरों की तर्ज पर आज छोटे शहरों में भी महिलाओं के द्वारा अपने व्यापार को स्थापित करते हुए ब्यूटी पार्लर का जिम्मा बड़े ही बखूबी से इनके द्वारा निभाया जा रहा है , अलका ब्यूटी पार्लर के संचालिका ने बताया कि आज किसी भी व्यापार में स्थापित हो जाना आसान नहीं है, लेकिन जो क्षेत्र की महिलाओं ने पिछले कई वर्षों से ब्यूटी पार्लर का संचालन का जो आयाम स्थापित किया है वाकई में यह सम्मान पाने के हकदार हैं, इसलिए आजादी के अमृत महोत्सव पर इन सभी महिलाओं को सम्मानित करने उपरांत ब्यूटी पार्लर संगठन का गठन भी किया जाएगा यह संगठन हमेशा ब्यूटी पार्लर महिलाओं के सहयोग व दिशा निर्देश के लिए स्थापित किया जाएगा, जिन महिलाओं को ब्यूटी पार्लर का संचालन करने में कठिनाई या जिन महिलाओं को ब्यूटी पार्लर का संचालन करना होगा उनकी मदद हमारी संगठन करेगी, गौरतलब है कि आजादी के महोत्सव पर इस प्रकार का आयोजन पहली बार होगा।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget