जेम पोर्टल से क्रय प्रक्रिया में हो रहे धांधली पर गम्भीर हुआ प्रशासन, जारी हुआ गाईड लाइन
अनूपपुर/बिजुरी
बिजुरी नगर पालिका में कर्मचारी व अधिकारी के सॉठगांठ से जेम पोर्टल के माध्यम से हुये भ्रष्टाचार एवं अनियमितता पर अध्यक्ष पुरूषोत्तम सिंह व सतीष शर्मा उपाध्यक्ष एवं पार्षद मुकेश जैन की संयुक्त शिकायत पर मध्यप्रदेश शासन ने संज्ञान लेते हुये ।नगरीय निकाय में जेम पोर्टल क्रय के गाईड लाईन नगरीय विकास एवं आवास मंत्रालय भोपाल द्धारा जारी प़त्र क्रमांक 2022-23/87 दिनॉंक 6 अगस्त 2022 जारी किया है । जिसमें मध्यप्रदेश के समस्त मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पालिका /परिषदों को अपने अधिकार क्षेत्र में यदि क्रय प्रक्रिया करना है तो मध्यप्रदेश नगर पालिका (लेखा एवं वित्त) नियम 2018 जारी इस गाईड लाइन का पालन करना होगा ।
सुत्रों के मुताबिक बिजुरी नगर पालिका के उपाध्यक्ष सतीश शर्मा अपने नियमित दिनचर्या के मुताबिक कार्यालय में मुख्य नगर पालिका केे मीना कोरी के दैनिक कार्य प्रणाली में बदलाव पर गम्भीरता से लिया । तो पाया कि जेम पोर्टल में अधिकारी कुछ गडबड कर रही है । इस आश्य को लेकर बिजुरी नगर पालिका के अध्यक्ष पुरूषोत्तम सिंह को लिखित में पत्र क्रमाकं 402 दिनॉंक 4 अप्रेल 2022 को अवगत कराये कि आप के फर्जा हस्ताक्षर आनलाईन जेम पोर्टल के माध्यम से करोडो़ रूपये के खरीदी का खेल सीएमओ के द्धारा किया जा रहा है। और अपने पार्षद साथियों को भी अवगत कराये । बिजुरी नगर पालिका अध्यक्ष पुरूषोत्तम सिंह के कान खड़े हुआ और वह पार्षद मुकेश जैन से चर्चा कारते हुयें बिजुरी थाने में अपने उपाध्यक्ष सहित अन्य पार्षद साथियों के साथ 26 अप्रेल 2022 को एक लिखित शिकायत कर मुख्य नगर पालिका अधिकारी मीना कोरी पर आरोप लगाते आवदेन दर्ज करायें । षिकायत को गम्भीरता से लेते हुयें कोतमा एसडीओपी शिवेन्द्र सिंह बधेल ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी पर अपराध क्रमांक 0166 आईपीसी कर धारा 420,467,468,471, के तहत मामला कायम कर लिया ।
वही 11 जुलाई 2022 को नगर पालिका उपाध्यक्ष सतीष शर्मा द्धारा बिजुरी थाने में किया गया कि मुख्य नगर पालिका अधिकारी मीना कोरी व नपा कर्मचारी पर लोक धन गबन करने का का आरोप लगाते हुये शिकायत किये कि जिसमें कम्पनी के साथ कुटरचना कर मर्चुरी कैबिनेट (शव बाक्स) के नाम पर 4 लाख 95 हाजार रूपये का किया है ।
बिजुरी नगर पालिका के मुख्य नगर पालिका अधिकारी भी प्रकरणों को प्रभावित करने के लिये उपाध्यक्ष पर गम्भीर आरोप लगाये ।
बिजुरी नगर पालिका अध्यक्ष ,उपाध्यक्ष मुकेश जैन अनूपपुर कलेक्टर से लेकर शहडोल कमीशनर ,नगरीय प्रशासन मंत्रालाय ,गुह मंत्री जी एवं मुख्यमंत्री जी से मिलकर ज्ञापन देकर बिजुरी नगर पालिका परिषद के माध्यम से करोडों का लोकधन गवन करने के आरोप लगाये गये । जिस पर 6 अगस्त 2022 को नगरीय विकास आवास विभाग के आयुक्त सह पदेन प्रमुख सचिव निकुंज कुमार श्रीवास्तव जेम पोर्टल पर 8 बिन्दूओं को गम्भीरता से पालन करने को नगरीय विकास एवं आवास मंत्रालय भोपाल द्धारा जारी प़त्र क्रमांक 2022-23/87 दिनॉंक 06/08/2022 कर समस्त मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पालिका /परिषदों को अपने अधिकार क्षेत्र में यदि क्रय प्रक्रिया करना है तो मध्यप्रदेश नगर पालिका (लेखा एवं वित्त) नियम 2018 में इसे भी पालन करना अनिवार्य होगा।
