इलेक्ट्रिसिटी अमेंडमेंट बिल के विरोध में बिजली कर्मचारी का 1 दिन का हड़ताल नही करेंगे काम

इलेक्ट्रिसिटी अमेंडमेंट बिल के विरोध में बिजली कर्मचारी का 1 दिन का हड़ताल नही करेंगे काम


अनूपपुर

इलेक्ट्रिसिटी अमेंडमेंट बिल 2022 के विरोध में दिनांक 8 अगस्त 2022 (सोमवार) को एक दिवसीय संपूर्ण कार्य बहिष्कार हेतु दिशा-निर्देश 

1. सभी अधिकारीयो एवं कर्मचारीयो को कोविड-19 के दिशा-निर्देशो का पालन करने हेतु शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन करना है ।

2. सभी अधि‍कारि‍यों एवं कर्मचारि‍यों को कल कार्यालय में उपस्थ‍िति‍ दर्ज नहीं कराना है एवं संपूर्ण कार्य बहि‍ष्कार कराना है । 

3. सभी उपकेन्द्रों, पावर हाऊस,SLDC में शिफ्ट ड्यूटी में कार्यरत कर्मचारियों/अधिकारीयो को सुबह 08.00 बजे के बाद दिनभर नही बदला जा सकेगा। 

4. कोई भी अधिकारी या कर्मचारी कार्य बहिष्कार के दौरान कोई भी मीटिंग या वर्चुअल मीटिंग या टाइम लिमिट मीटिंग में शामिल नहीं होगा।

5. सुबह 08:00 बजे के बाद किसी भी प्रकार की FOC अटेंड नहीं की जाएगी।

6. आपातकालीन सेवाओं में केवल बड़े शासकीय अस्पताल, उच्चदाब जलप्रदाय को छोड़कर किसी भी प्रकार की कोई सेवायें करने में असमर्थ रहेगें ।

हड़ताल /हड़ताल /हड़ताल

      8 अगस्त 2022 को विद्युत सुधार अधिनियम 2022 जो विद्युत कंपनियों के निजी कारण से संबंधित विधेयक है, को सोमवार को संसद में पारित होने जा रहा है,। विद्युत कंपनियों के निजी करण से विद्युत अधिकारियों कर्मचारियों एवं आम उपभोक्ताओं को विद्युत उद्योग में भविष्य में क्या समस्याएं आएंगी आप  परिचित हैं ,बताने की आवश्यकता नहीं है। अब समय आ गया है कि इस विद्युत उद्योग को बचाने का और यदि विद्युत उद्योग बचा रहेगा तो आगे भी भविष्य में हमारी आपकी समस्याओं का निदान होता रहेगा, यदि विद्युत उद्योग ही नहीं रहेगा तो हम अपनी समस्या किसके पास रखेंगे। आइए हम सब मिलकर सारे आपसी मतभेद भुलाकर एन सी सी ओ ईई के राष्ट्रीय आवाहन पर एवं मध्यप्रदेश में यूनाइटेड फोरम के प्रांतीय आह्वान पर 8 अगस्त 2022 को  संपूर्ण प्रदेश में कार्य बहिष्कार के निर्णय को सफल बनाएं ।अनुपपुर जिलाके सभी विद्युत जगत के अधिकारियों कर्मचारियों से अपील है कि इस आंदोलन में शत प्रतिशत अपनी सहभागिता निभाएं यह आपकी अंतिम लड़ाई है यदि हम इस आंदोलन में सफल हुए तो हमारा उद्योग भी सुरक्षित रहेगा। और हमारा भविष्य भी सुरक्षित रहेगा। आइए हम सब मिलकर इस आंदोलन को सफल बनाएं 8 अगस्त 2022 को पूर्णरूपेण कार्य बहिष्कार करना यह हमारा लक्ष्य है ऑपरेटिंग स्टाफ के कर्मचारी भी 8:00 बजे की शिफ्ट में नहीं जाएंगे ऐसा फोरम का निर्णय है आप सभी को नमस्कार एवं सहयोग की अपील करते हैं      जितेंद्र कुमार (जिला संयोजक यूनाइटेड फोरम फार पावर एम्पलाइज एंड इंजी. एसोसिएशन जिला अनुपपुर

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget