एलमुनियम के गेट व खिड़की चोरी करने वाले आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
अनूपपुर/रामनगर
रामनगर थाना अंतर्गत दिनाक 1 अगस्त 22 को फरियादी ब्रजशंकर तिवारी पिता श्री लालमणि तिवारी उम्र 58 वर्ष निवासी भलवार पोस्ट बकिया थाना रामपुर बघेलान जिला सतना हाल क्वाटर नम्बर 186 शांतिनगर राजनगर थाना रामनगर जिला अनूपपुर (म0प्र0) का थाना उपस्थित होकर रिपोर्ट लेख कराया कि दिनांक 1 अगस्त 2022 को समय लगभग 07.00 बजे सुबह को गस्त के दौरान मैने देखा गया कि शांतिनगर कालोनी राजनगर के SECL के आवास क्र0 M/307 का एल्युमीनियम का बाहर एवं अन्दर का दो दरवाजा एवं दो खिडकी दिनांक 31.07.22 के रात्रि लगभग 09.00 बजे से दिनांक 01.08.22 के सबुह 05.00 बजे के बीच कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गये है जिसकी कीमत लगभग 16000 रूपये है। रिपोर्ट पर थाना रामनगर में अपराध क्र० 307/22 धारा 457, 380 ताहि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
*चोरी में संलिप्त तीन आरोपियों को माल सहित पुलिस ने किया गिरफ्तार*
पुलिस अधीक्षक अनूपपुर द्वारा अज्ञात आरोपियों कि तलाश पतारसी हेतु तत्पर्ता से कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिये गये रामनगर पुलिस द्वारा चोरी के इस प्रकरण में तत्पर्ता पूर्वक कार्यवाही करते हुए आरोपीगण 01.विक्की कुमार साहनी पिता जीबहु साहनी उम्र 21 वर्ष निवासी कोतमा, 02.रोहित यादव पिता जोगेन्दर यादव उम्र 22 वर्ष निवासी शांतिनगर राजनगर 03. रामकुमार सेन पिता अंबिका सेन उम्र 38 वर्ष निवासी शांतिनगर राजनगर थाना रामनगर जिला अनूपपुर (म.प्र.) को घटना के महज कुछ घण्टों के अंदर हिरासत में लेकर पूछताछ की गई जिन्होंने उक्त चोरी की घटना को घटित करना स्वीकार किये जिनके कब्जे से चोरी गया मसरूका 02 नग दरवाजे एवं 02 नग खिड़की एवं घटना में प्रयुक्त आलाजरब कटर मशीन, शंशी, हथौड़ी जप्त किया गया जिसकी कुल कीमत 17,000 रूपये जप्त किया गया है एवं आरोपीगण उपरोक्त को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया।
*इनकी रही भूमिका*
उक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक अनूपपुर,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनूपपुर के कुशल मार्गदर्शन एवं एसडीओपी कोतमा के निर्देशन में थाना प्रभारी रामनगर निरी.आर.के. बैस के कुशल नेतृत्व में उपनिरी विपुल शुक्ला, प्रआर0सनत कुमार द्विवेदी, प्रआर0संजीव त्रिपाठी, प्रआर0 योगेन्द्र मिश्रा,आर0अमित पटेल,आर0 कपिलदेव चक्रवर्ती, आर0 विनोद मरावी की अहम भूमिका रही हैं।
